बैंक खोल लोगों से ठगे लाखों, पुलिस ने एक को धर दबोचा
पुलिस ने लोगों को फंसाकर उनसे लाखों ठगने के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ अन्य जगह भी मुकदमे दर्ज हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 27 Jan 2019 02:11 PM (IST)
बागेश्वर, जेएनएन। बैंकिंग कारोबार सोसाइटी खोलकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2016 में ग्रीन एग्रो मल्टी स्टेट कॉरपोरेशन सोसाइटी लिमिटेड की शाखा बागेश्वर में खोली गई थी। इसमें मैनेजर सीमा जोशी व अन्य कर्मचारियों ने लोगों के लाखों रुपये जमा कराए। जमा अवधि पूर्ण होने के बाद धनराशि वापस नहीं मिली तो जमाकर्ताओं ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में पता चला कि सोसायटी म्यूचुअल बेनिफिट कॉर्पोरेशन कानपुर में रजिस्टर्ड है। इस बैंक के मालिकों ने कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर, अल्मोड़ा, जसपुर, बाजपुर तथा अन्य जिलों में शाखाएं खोली हैं जिसका मुख्यालय जसपुर (ऊधमसिंह नगर) में है। इस बैंक की उत्तर प्रदेश व गुजरात में भी कई जगह शाखाएं खोली गई हैं। जांच में यह भी पाया गया कि सोसायटी की सभी शाखाओं में धनराशि नहीं लौटाने की शिकायत है। बैंक प्रबंधन के विरुद्ध अल्मोड़ा, रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी मुकदमे दर्ज हैं।
प्रबंधक गाजियाबाद से गिरफ्तार
पुलिस जांच में अभी तक सोसायटी के सात मालिक प्रकाश में आए हैं। जिसमें से दो को गुजरात पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एक अन्य मालिक (डायरेक्टर) सिद्धार्थ शर्मा पुत्र मूल चंद्र शर्मा निवासी के-2025 शास्त्री नगर मेरठ, उत्तर प्रदेश को बीती रात सेक्टर-5, वसुंधरा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया। अभी तक 30 लाख से अधिक रुपये हड़पने का पता चला है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ शहर के 32 लोगों ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जबकि सौ से अधिक लोगों की रकम फंसे होने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: काशीपुर में नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने लूटा ई रिक्शा
यह भी पढ़ें: पार्किंग से स्कूटी चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में चोर को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: चोरी की 12 बाइकों के साथ चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।