बैजनाथ झील को दीपावली पर नौकायन की सौगात
बैजनाथ कृत्रिम झील में अब लोग नैनीताल की तरह बोटिग का आनंद ले पाएंगे। स्थानीय लोगों के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को गुरुवार से बोटिग का लाभ मिलेगा।
जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बैजनाथ कृत्रिम झील में अब लोग नैनीताल की तरह बोटिग का आनंद ले पाएंगे। स्थानीय लोगों के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को गुरुवार से बोटिग का लाभ मिलेगा। दीपावली पर्व पर क्षेत्र के लोगों को सौगात मिल गई है। फिलहाल दो बोट यहां पहुंच गईं हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ेगी। इन दिनों बंगाली पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। सिचाई विभाग ने बैजनाथ में कृत्रिम झील बनवाई। झील बनने के कई साल बाद इसका सुंदरीकरण किया गया। अब पर्यटकों के साथ ही गुरुवार से स्थानीय लोग भी बोटिग का आनंद लेंगे। विधायक चंदन राम दास ने कहा कि बैजनाथ झील गरुड़ में वाटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ कर दिया गया है। बोटिग, जोरबिग बॉल और ओपन थिएयटर का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे। गरुड़ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ा मिलेगा। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को मदद मिलेगी। सुंदरीकरण का कार्य जारी
जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीíत चंद्र आर्या ने बताया कि छह बोट, छह जोरबिग बाल का संचालन किया जा रहा है। एक करोड़ 96 लाख 70 हजार रुपये की धनराशि से सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में 67.53 लाख की धनराशि अवमुक्त है। द्वितीय चरण में जिला मद से 38.95 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है। बैजनाथ बैराज परिसर स्थित पुराने पंचायत भवन को तोड़कर इसके स्थान पर भूतल में ड्राइनिग हॉल, किचन एवं पंचायत घर कार्यालय कक्ष व शौचालय बनाया गया है। बैजनाथ झील में पर्यटकों को शीघ्र ही जलक्रीड़ा की सुविधा मिल गई है। पैडल बोट, जोरविग बाल समेत अन्य सुविधाओं भी हैं। पहाड़ पर पर्यटन रोजगार व राजस्व का प्रमुख स्त्रोत है। अब लोग पहाड़ व बर्फ देखने के अलावा विविधता चाहते हैं। प्रशासन पर्यटकों के लिए अन्य आयामों को विकसित किया गया है। - विनीत कुमार, जिलाधिकारी, बागेश्वर