Move to Jagran APP

परिजनों संग खाना खाकर सोया 12वीं का छात्र, सुबह पंखे से लटका मिला शव

बागेश्वर जिले के गरुड़ में बारहवीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस अभी हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पार्इ है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 24 Sep 2018 07:22 PM (IST)
Hero Image
परिजनों संग खाना खाकर सोया 12वीं का छात्र, सुबह पंखे से लटका मिला शव
गरुड़, बागेश्वर[जेएनएन]: केंद्रीय विद्यालय कौसानी के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है 

फुलवाड़ीगूंठ निवासी किशन राम सिंचाई कॉलोनी बैजनाथ के पास रहते हैं। उनका पुत्र हेमंत कुमार उर्फ अक्षय (18 वर्ष) केंद्रीय विद्यालय कौसानी में बारहवीं का छात्र था। रविवार की देर शाम हेमंत परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। सोमवार की सुबह देर तक जब हेमंत स्कूल जाने के लिए नहीं उठा तो परिजन उसके कमरे के पास गए और आवाज लगाकर उसे उठाने लगे। 

बहुत देर आवाज लगाने पर भी जब उसका कोर्इ जवाब नहीं आया तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंक हुई। उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया और कमरे में घुस गए। वहां का दृश्य देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गर्इ। अक्ष्य का शव पंखे से झूल रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत बैजनाथ पुलिस को दी। बैजनाथ के थानाध्यक्ष मदन लाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। 

यह भी पढ़ें: बड़े भार्इ ने नशा करने से किया मना, छोटे भार्इ ने खुद को मारी गोली

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन के आगे कूदा युवक, लाइव सुसाइड देख कांप उठी लोगों की रूह

यह भी पढ़ें: युंका नेता ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पहले दोस्त को भेजा मैसेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।