Move to Jagran APP

Bageshwar News: गांवों में जंगली सुअरों का आतंक, फसल कर रहे बर्बाद; ग्रामीण परेशान

Bageshwar News उत्तराखंड के बागेश्वर के लोग जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। गोमती घाटी के कई गांवों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। छ्त्यानी मजकोटरौल्याना कुंझाली सिमार लोहागड़ी ज्वणास्टेट समेत दर्जनों गांवों में जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। सूअर न केवल फसलों और सब्जियों को तहस-नहस कर रहे हैं बल्कि अब ग्रामीणों पर हमला भी कर रहे हैं।

By ghanshyam joshi Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 21 Feb 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
गरुड़ की गोमती घाटी में सुअरों ने खेत खोद डाले। जागरण।
संवाद सूत्र, गरुड़। उत्तराखंड के बागेश्वर के लोग जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। गोमती घाटी के कई गांवों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। जंगली सुअरों के झुंड खेतों में घुसकर काश्तकारों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। परेशान काश्तकारों ने वन विभाग से जंगली सुअरों को मारने की अनुमति देने की मांग की है।

छ्त्यानी, मजकोट,रौल्याना, कुंझाली, सिमार, लोहागड़ी, ज्वणास्टेट समेत दर्जनों गांवों में जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। सूअर न केवल फसलों और सब्जियों को तहस-नहस कर रहे हैं बल्कि अब ग्रामीणों पर हमला भी कर रहे हैं।

किसानों की फसल बर्बाद कर रहे सुअर

जंगली सुअर फसल नष्ट कर खेतों में गड्ढे बना दे रहे हैं। रात भर झुंडों में घुसे सुअर खेतों में डेरा डाले रहते हैं। इस कारण पूरी फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कत्यूरी, गोमती घाटी पूर्व सैनिक जन विकास समिति के अध्यक्ष कै.पुष्कर सिंह बिष्ट, भरत बिष्ट, हरक सिंह गुसाई, पुष्कर भंडारी आदि का कहना है कि जंगली सुअर लंबे समय से उनकी फसलों को चौपट कर रहे हैं।

वन विभाग नहीं दिला रहा निजात

कई बार वन विभाग को सूचना देने के बाद भी न तो इनके आतंक से निजात दिलाई जा रही है और न ही उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है। परेशान किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वन विभाग जंगली सुअरों की समस्या से निजात नहीं दिलाता है, तो उन्हें आंदोलन छेड़ने को बाध्य होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: सर्द मौसम में धधक रहे जंगल, आबादी क्षेत्र तक पहुंचने लगी आग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।