Move to Jagran APP

कुमाऊं के बागनाथ धाम मंदिर के अंदर नहीं होगी पूजा, जानिए कारण

प्रसिद्ध बागनाथ धाम में अब मंदिर श्रद्धालु मंदिर के अंदर पूजा पाठ नहीं कर सकेंगे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 12 Jun 2018 05:09 PM (IST)
Hero Image
कुमाऊं के बागनाथ धाम मंदिर के अंदर नहीं होगी पूजा, जानिए कारण
बागेश्वर, [जेएनएन]: प्रसिद्ध बागनाथ धाम के मंदिर प्रबंधन समिति ने पूजा-पाठ के नियम निर्धारित कर दिए हैं। प्रबंधन समिति और पुरोहितों की बैठक में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं। अब मंदिर के भीतर पूजा-पाठ नहीं कराई जा सकेगी। इसके लिए बाहर ही नियत स्थान रहेगा और सायं पांच बजे के बाद टीका भी नहीं लगाया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में बीडी, सिगरेट और तंबाकू के सेवन के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

बागनाथ धाम के मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने फैसलों की जानकारी दी कि श्रद्धालु अब मंदिर के बाहर ही पूजा करेंगे। दक्षिणा भी मंदिर के अंदर नही की जाएगी। शिवलिंग पूजा के लिए यजमान से अंदर पूजा करा सकते हैं। सभी पुरोहित अपने आसानों में बैठकर ही अपने यजमानों से पूजा कराएंगे। 

यह भी तय किया गया कि परिसर या परिसर के बाहर श्रद्धालुओं को पकड़कर कोई नहीं लाएगा। स्थायी आसन किसी भी पुरोहित को नहीं मिलेगा। सुबह जो भी पहले आए वह अपना आसन जहां चाहे वहां लगा सकता है। सायं 5 बजे बाद कोई टीका नहीं लगाया जाएगा।  

मंदिर समिति समय समय पर मिलने वाली शिकायतों की समीक्षा करेगी। यदि कोई पुरोहित बैठक में तय की गई व्यवस्थाओं का उल्लंघन करता है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए 300 यात्री वेटिंग में

यह भी पढ़ें: इस पर्वत पर स्थापित है यह मंदिर, नहीं जुड़ पाया पर्यटन सर्किट से

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कड़ाके की सर्दी से यात्रियों को बचाएगा इलेक्ट्रिक कंबल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।