Move to Jagran APP

अब अमरनाथ नंबूदरी होंगे Baadrinath भगवान के अर्चक, संभाला प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व

Badrinath Dham Rawal विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने रविवार को बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व संभाल लिया है। वहीं आज धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति कार्यालय सभागार में भव्‍य समारोह में विदाई दी गयी। इस अवसर पर माहौल भावुक हो गया। सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान बदरीविशाल एवं मंदिर समिति का आभार जताया।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 14 Jul 2024 02:10 PM (IST)
Hero Image
Badrinath Dham Rawal: नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व संभाल
संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। Badrinath Dham Rawal: विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने रविवार को बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व संभाल लिया है। साथ ही सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति ने सम्मान समारोह में विदाई दी।

रविवार को प्रात: 8.30 बजे को प्रभारी रावल ने पंचतीर्थ स्नान किया। श्री बदरीनाथ मंदिर के निकट पंच शिलाओं के दर्शन किये। तप्तकुंड, विष्णुपदी गंगा, अलकनंदा नदी, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, नारद कुंड में स्नान संपन्न हुआ तथा पंच शिला, नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरूड़ शिला, मार्कंडेय शिला के दर्शन किये।

निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अपने कार्यकाल की प्रात:काल को संपादित होने वाली अभिषेक पूजा संपन्न की उसके बाद प्रात: साढ़े सात बजे बाद अंतिम बालभोग लगाया। उसके बाद नये प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र तथा स्वर्ण छड़ी ( शिंगौल) सौंपी। इसके बाद पहली बार प्रभारी रावल ने श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना हेतु प्रवेश किया। आज से प्रभारी रावल शायंकालीन तथा कल से प्रात: से शायंकालीन पूजाओं का संपादन करेंगे। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं आज धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति कार्यालय सभागार में भव्‍य समारोह में विदाई दी गयी। इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिह ने सेवानिवृत्त रावल के विदाई समारोह के दौरान अभिनंदन पत्र पढ़कर सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को सौंपा।

कार्यक्रम में मुख्य कार्याधिकारी ने सेवानिवृत्त रावल के श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य अर्चक के रूप में की गयी सेवा, कर्तव्‍यपरायणता, सौम्य व्यवहार, अनुशासन की प्रशंसा की। कहा कि धर्माधिकारी, वेदपाठी, डिमरी पंचायत, हक हकूकधारियों तथा तीर्थयात्रियों से बेहतर तालमेल एवं समन्वय से कार्य किया। इस अवसर पर माहौल भावुक हो गया। साथ ही बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित वक्ताओं ने सेवानिवृत्त रावल की सेवा भावना को याद किया। समारोह के अंत में सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान बदरीविशाल एवं मंदिर समिति का आभार जताया।

सभी मंदिर समिति सदस्यों सहित मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली सहायक विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, अभियंता विपिन तिवारी सहित सभी अधिकारियों- कर्मचारियों,‌ तीर्थ पुरोहितों ने नव नियुक्त प्रभारी रावल को बधाई दी है।

आज भी धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,‌ वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया द्वारा डिमरी भितरी बडुवागणों निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सहित मंदिर समिति पदाधिकारियों, डिमरी भितरी बडुवागत, कमदी, मेहता थोक पदाधिकारियों, पांडुकेश्वर, बामणी, माणा के हकहकूकधारियों की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किये एवं पंच तीर्थ भ्रमण किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ के अनुसार श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने दक्षिण भारत के प्रमुख समाचार पत्रों में नायब रावल पद हेतु योग्य उम्मीद्वारों में से चयन हेतु विज्ञप्ति जारी की थी विज्ञप्ति प्रकाशन के पश्चात नायब रावल पद हेतु आवेदन मंदिर समिति को प्राप्त होने के बाद मंदिर समिति द्वारा शीघ्र स्क्रीनिंग एवं नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।