Move to Jagran APP

Chamoli News: मौसम साफ होते ही निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chamoli News चमोली में निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मशीनरी और श्रमिकों की संख्या बढाते हुए पुनर्निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ महायोजना के अंतर्गत संचालित रिवर फ्रंट डेवलपमेंट सिविक एमिनिटी सेंटर आईएसबीटी लेक फ्रंट अराइवल प्लाजा एवं हॉस्पिटल एक्सटेंशन कार्यों का जायजा लिया।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 14 Sep 2023 03:51 PM (IST)
Hero Image
मौसम साफ होते ही निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार

गोपेश्वर, जागरण संवाददाता। मानसून सीजन के बाद चारधाम यात्रा के साथ ही बद्रीनाथ महायोजना के पुनर्निर्माण कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। बद्रीनाथ में मौसम साफ रहने के साथ ही अलकनंदा नदी का जलस्तर धीरे धीरे कम होने से बद्रीनाथ महायोजना के निर्माण कार्यों में इन दिनों काफी सहूलियत मिलने लगी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मशीनरी और श्रमिकों की संख्या बढाते हुए पुनर्निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ महायोजना के अंतर्गत संचालित रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमिनिटी सेंटर, आईएसबीटी, लेक फ्रंट, अराइवल प्लाजा एवं हॉस्पिटल एक्सटेंशन कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान ये लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, लोनिवि के मुख्य अभियंता राजीव शर्मा, पीआईयू के अधीक्षण अभियंता विपुल सैनी, अधीक्षण अभियंता राजेश चंद्रा, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट निदेशक पीएल सोनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, सहायक अभियंता जीतेन्द्र कुमार, राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र नेगी, ईओ सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।