भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की गुफा में बाबा बर्फानी लेने लगे आकार, यहां स्वत: ही बनता है शिवलिंग
Niti Valley Baba Barfani नीति घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में कड़ाके की ठंड के बाद बाबा बर्फानी शिवलिंग का आकार लेने लगे हैं। इस शिवलिंग की खास बात यह है कि इस पर चट्टान से निकलने वाले पेयजल की धारा से स्वत ही निरंतर जलाभिषेक होता रहता है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 23 Dec 2022 12:08 PM (IST)
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: Niti Valley Baba Barfani : चमोली जिले में नीति घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में कड़ाके की ठंड के बाद बाबा बर्फानी शिवलिंग का आकार लेने लगे हैं। टिम्मरसैंण में इस साल यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग व स्थानीय लोग खासा उत्साहित हैं।
नीति घाटी में नीति गांव के पास टिम्मरसैंण गुफा में प्रतिवर्ष शीतकाल में बाबा बर्फानी आकार लेते हैं। यहां पर कई बर्फ के शिवलिंग प्राकृतिक तौर पर बनते हैं, हालांकि एक मुख्य शिवलिंग विराजमान होता है, जिसे बाबा बर्फानी के रूप में पूजा जाता है।
यहां स्वत: ही निरंतर होता रहता है जलाभिषेक
हालांकि इस गुफा में शिवलिंग पहले से ही मौजूद हैं, जिसकी गीष्मकाल में भी पूजा होती है। इस शिवलिंग की खास बात यह है कि इस पर चट्टान से निकलने वाले पेयजल की धारा से स्वत: ही निरंतर जलाभिषेक होता रहता है।इन दिनों हालांकि नीति घाटी में जमी बर्फ पिघल चुकी है, लेकिन कड़ाके की ठंड के चलते तापमान माइनस पांच से ऊपर जा रहा है, जिससे झरने सहित प्राकृतिक स्रोतों पर पानी जमने लग गया है।
यह भी पढ़ें : बर्फबारी न होने के बावजूद उत्तराखंड की हर्षिल घाटी में 'White Curfew', जीना दुश्वार, जमे नाले-झरने, तस्वीरें
स्थानीय अपने घरों की स्थिति को देखने गए नीति घाटी के लोग बाबा बर्फानी की गुफा तक भी गए हैं। प्रेम फोनिया निवासी नीति ने बताया कि गुफा में पानी जमकर बर्फ का आकार ले रहे हैं। बर्फानी बाबा की इस गुफा में प्रारंभिक दौर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।