Badrinath Dham: मुख्यमंत्री धामी ने किए बदरीविशाल के दर्शन, शुरू हुई बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया
Badrinath Dham उत्तराखंड में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। 17 नवंबर को रात 907 बजे कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले यमुनोत्री गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो चुके हैं। पंच पूजा के साथ शुरू होगी प्रक्रिया 10 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा मंदिर।
संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री धामी ने बदरी पुरी में तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा को लेकर उनके फीडबैक भी लिए।
सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने बदरी पुरी के तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात और हक-हकूक धारियों के साथ आत्मीयता के साथ संवाद किया। इसके साथ ही स्थानीय दुकानदारों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।
पंच पूजा के पहले दिन श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद
गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया बुधवार प्रात: से शुरु हो गई है । देर सांय को पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत बुधवार प्रात: श्री गणेश जी के मंदिर परिसर स्थित मंदिर में रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी आचार्यों द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात विधिवत पंच स्नान के पश्चात गणेश जी की मूर्ति को निर्वाण रूप में लाकर श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भगृह में बदरीश पंचायत के साथ दर्शनार्थ रखा गया।पंच पूजा के साथ ही सांय को रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ ही श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद करने के साथ ही धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया पूजा-अर्चना संपन्न की । बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि बृहस्पतिवार को आदि केदारेश्वर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद होंगे तथा 15 नवंबर को वेद पुस्तकों की पूजा-अर्चना तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा।
इसे भी पढ़ें-पीएम के भाई पंकज मोदी ने बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, महाभिषेक पूजा में भी होंगे शामिल
पंच पूजा के अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सूचना निदेशक बंशीधर तिवारी, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी,ऋषि प्रसाद सती, उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ,मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,सहित कई तीर्थयात्री शामिल थे।
बद्रीनाथ मंदिर का कपाट बंंद होने वाला है।- जागरण
जमानत मिलने केबाद उत्तरकाशी पहुंचने पर हिंदू संगठन के तीन कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। जागरण
उत्तरकाशी पहुंचने पर हिंदू कार्यकर्ताओं का स्वागत उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के तीन कार्यकर्ताओं को सोमवार को जिला जज की अदालत से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को तीनों कार्यकर्ता उत्तरकाशी पहुंच गए। तीनों का यहां फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। साथ ही कुछ युवाओं ने ज्ञानसू से बाइक रैली भी निकाली।इसे भी पढ़ें-बुलेट पर आगे डीएम और पीछे बैठे एसएसपी, एक बार फिर से देखीं शहर की व्यवस्थाएं यह रैली बस अड्डे से होते हुए विश्वनाथ मंदिर और फिर कालीकमली धर्मशाला पहुंची। 26 अक्टूबर को शांति भंग के मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सूरज डबराल, जितेंद्र चौहान और सोनू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।जमानत मिलने केबाद उत्तरकाशी पहुंचने पर हिंदू संगठन के तीन कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। जागरण
उत्तरकाशी पहुंचने पर हिंदू कार्यकर्ताओं का स्वागत उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के तीन कार्यकर्ताओं को सोमवार को जिला जज की अदालत से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को तीनों कार्यकर्ता उत्तरकाशी पहुंच गए। तीनों का यहां फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। साथ ही कुछ युवाओं ने ज्ञानसू से बाइक रैली भी निकाली।इसे भी पढ़ें-बुलेट पर आगे डीएम और पीछे बैठे एसएसपी, एक बार फिर से देखीं शहर की व्यवस्थाएं यह रैली बस अड्डे से होते हुए विश्वनाथ मंदिर और फिर कालीकमली धर्मशाला पहुंची। 26 अक्टूबर को शांति भंग के मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सूरज डबराल, जितेंद्र चौहान और सोनू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।