Move to Jagran APP

Badrinath Door Closing: प्रकिया जारी, पंच पूजा के‌ दूसरे दिन आदि केदारेश्वर व गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद

Badrinath Door Closing बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया जारी है। पंच पूजा के दूसरे दिन आज बृहस्पतिवार को श्री आदि केदारेश्वर मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधानपूर्वक बंद हो गए। भगवान बदरीविशाल के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बुधवार को 13 नवंबर को श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हो गये थे।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 14 Nov 2024 04:41 PM (IST)
Hero Image
Badrinath Door Closing: श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट हुए बंद। जागरण
संवाद सहयोगी जागरण, गोपेश्वर। Badrinath Door Closing: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आज बृहस्पतिवार अपराह्न दो बजे श्री आदि केदारेश्वर मंदिर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधानपूर्वक बंद हो गये हैं। जबकि 17 नवंबर को भगवान बदरीविशाल मंदिर के कपाट बंद होंगे।

भगवान बदरीविशाल की भोग आरती के पश्चात श्री आदि केदारेश्वर मंदिर में रावल अमरनाथ नंबूदरी ने आदि केदारेश्वर जी को पके चावलों का भोग अन्नकूट चढ़ाया तथा आदि केदारेश्वर शिवलिंग को पके चावलों के भात से ढका गया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पांच ग्लेशियर झील बेहद खतरनाक! विशेषज्ञों ने बताया-भीषण आपदा से बचने का प्‍लान

इस अवसर पर रावल जी के साथ ही धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया ने पूजा-अर्चना संपन्न की। श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल विशेष रूप से आदि केदारेश्वर कपाट बंद के अवसर पर पूजा-अर्चना में शामिल रहे।

13 नवंबर को बंद हुए थे श्री गणेश मंदिर के कपाट

पूजा-अर्चना पश्चात आदिकेश्वर शिव लिंग को निर्वाण रूप में लाकर पुष्प, भस्म आदि से ढका गया। केदारेश्वर मंदिर के पुजारी किशोर भट्ट तथा यमुना प्रसाद डंगवाल ने अपराह्न दो बजे श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के बंद किये। इसके बाद सवा दो बजे अपराह्न आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के भी कपाट बंद किये गये। बुधवार को 13 नवंबर को श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हो गये थे।

यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: 13 दिन पहले खरीदी थी कार, क्‍या पता था बन जाएगी छह दोस्तों का ''काल''?

इसी क्रम में पंचपूजा के दूसरे दिन आदि केदारेश्वर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि पंच पूजा के तीसरे दिन कल शुक्रवार 15 नवंबर को वेद पुस्तकों की पूजा-अर्चना, खडग -पुस्तक पूजा तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जायेगा।

आज पंच पूजा के दूसरे दिन श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, उप प्रभारी राजेंद्र असवाल, विजय प्रकाश, मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, भारत मेहता, रघुवीर पुंडीर, राजेश नंबूदरी, श्याम बाबा, भगवती सेमवाल, दर्शन कोटवाल, विकास सनवाल, योगेश्वर पुरोहित, हरीश जोशी, यशवंत मेहता सहित साधुसंत एवं बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।