Move to Jagran APP

Chamoli Accident: स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो हादसे की शिकार, सवार थे 17 बच्चे; मच गई चीख-पुकार

Chamoli Accident चमोली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें स्कूली बच्चों से भरी एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में छह बच्चों को चोटें आई हैं जिन्हें उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया है। राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा के छात्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत तुलसी महादेव जा रहे थे। इसी दौरान कोली गदेरे में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 17 Oct 2024 01:13 PM (IST)
Hero Image
Chamoli Accident: बोलेरो वाहन में 17 बच्चे सवार थे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, चमोली। Chamoli Accident: चमोली में स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो गाड़ी कोली गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोलेरो वाहन में 17 बच्चे सवार थे। हादसे में छह बच्‍चे घायल हुए हैं। घायलों को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

बताया गया कि राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा के उक्‍त छात्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत तुलसी महादेव जा रहे थे। इस दौरान वाहन कोली गदेरे में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। यह दुर्घटना बड़ी-छिमटा मोटर मार्ग पर हुई है।

यह भी पढ़ें- थूक जिहाद पर उत्‍तराखंड सरकार का बड़ा एक्‍शन, एक लाख तक जुर्माना; बताना होगा मीट झटका या हलाल

कैंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो लोगों की मौत ,एक गंभीर घायल

गोपेश्वर: जोशीमठ नीती मलारी हाइवे सुराईथोटा भापकुंड के समीप बीती रात्रि को एक कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली जोशीमठ को बुधवार सुबह सूचना मिली कि सुराईथोटा भापकुंड पागती पुल के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर चौकी सुराईथोटा व चौकी तपोवन से पुलिस बल, एसडीआरएफ की टीम मय आपदा उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: ‘पेड़ वाले गुरुजी’ धन सिंह घरिया ने शुरू की मुहिम, वृक्षविहीन बदरिकाश्रम में लहलहाएगा भोज का जंगल

दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

घटनास्थल पर चालक मानिक सिंह रनयाल पुत्र सुखदेव सिंह निवासी हाउस न -03 रेजीडैंसी रोड जम्मू-कश्मीर उम्र-34 वर्ष व कर्नल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम दयालोत कुंड, कुंड उधमपुर जम्मू-कश्मीर उम्र-27 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि राजवीर सिंह चिब पुत्र मोहिन्दर सिंह निवासी ग्राम नंदवाल जम्मू-कश्मीर उम्र-28 वर्ष गंभीर घायल हुआ था।

पुलिस व स्थानीय नागरिकों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर किया गया। घायल का उपचार चल रहा है।

कर्मियों की चेकिंग करने के लिए गए थे तीनों

बताया कि बीती देर रात्रि को तीनों व्यक्ति सीपीपीएल कंपनी के कार्य हेतु वाहन से कर्मचारियों व मशीनों की देखरेख करने वाले कर्मियों की चेकिंग करने के लिए गए थे। इस दौरान भापकुंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। बुधवार सुबह स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सीपीपीएल कैंप में जाकर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।