Move to Jagran APP

Chamoli में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार; तीन सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत

Chamoli Accident थाना नंदा नगर घाट में शुक्रवार मध्य रात्रि को कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिरी। बताया गया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर घाट लाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 23 Mar 2024 08:41 AM (IST)
Hero Image
Chamoli Accident: कार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिर गई
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: Chamoli Accident: चमोली जिले के गोपश्‍वर में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक वाहन खाई में गिर गया और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक थाना नंदा नगर घाट में शुक्रवार मध्य रात्रि को कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

तीनों कार सवारों की मौके पर ही मौत

बताया गया कि रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर दूरभाष से सूचना मिली कि ग्राम मणखी के पास एक मारुति सुजुकी कार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिर गई है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।

सूचना पर थाना नंदा नगर पुलिस टीम रेस्क्यू उपकरण के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। बताया गया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर घाट लाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतकों के नाम:

  • बद्री प्रसाद रतूड़ी पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतूड़ी ग्राम कुंमजुंग थाना नंदा नगर घाट उम्र 42 वर्ष।
  • राकेश सती पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम माणखी थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 51 वर्ष।
  • ललित प्रसाद पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडई थाना नंदा नगर घाट जनपद चमोली उम्र 57 वर्ष।

पेड़ से कार टकराने से चालक की मौत

नई टिहरी में भागिरथीपुरम के पास पेड़ से टकराने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मारुति ब्रीजा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक विजय नेगी 52 पुत्र जनार्दन निवासी पिपलडाली गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग घायल को लेकर भागिरथीपुरम अस्पताल लेकर गए । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।