Chamoli: थराली क्षेत्र में बादल फटने से 11 वाहन और इतने ही भवन मलबे में दफन, एक युवती की मौत व एक लापता
थराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है जिसमें कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। घायलों का इलाज चल रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा टीमें तैनात हैं। थराली क्षेत्र में पेयजल और बिजली आपूर्ति बाधित है और कई मोटर मार्ग भी बंद हैं।
संवाद सहयोगी, जागरण, थराली। थराली में बादल फटने से आपदा से हुए नुकसान को लेकर प्रशासन की टीम आंकलन में जुट गई है। प्रशासन ने जो प्रारंभिक आंकडे़ जारी किए गए हैं।
उनमें 11 वाहनों के मलबे में दबने से क्षतिग्रस्त व 11 भवनों के पूर्ण तरह क्षतिग्रस्त होने का दावा किया है। जबकि 25 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त बताए गए हैं। हालांकि अभी सर्वे का कार्य जारी है।
जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि मौके पर अधिकारियों की टीम तैनात है जो राहत एवं बचाव कार्यों को अमलीय जामा पहना रही है। कहा कि कुलसारी पॉलटैक्निक कालेज के राहत कैंप में नौ आपदा प्रभावित पहुंच गए हैं।
चेपडों गांव के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए राहत कैंप में 24 प्रभावित हैं। बताया गया कि रात्रि वर्षा की संभावना के बाद आपदा के जद्द में आए थराली व चेपडों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। पुलिस भी नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रही है।
बताया कि छह घायलों को एयर एबुलेंस से एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि चार अन्य घायलों का इलजा थराली व कर्णप्रयाग चिकित्सालय में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पांच चिकित्सा अधिकारी , छ स्टाफ नर्स , एक फार्मसिस्ट्र दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ,तीन एबुलेंस तैनात की है।
प्रभावित क्षेत्र में चेपडों, डुंग्री,कुलसारी,पासतोली में पेजयल आपूर्ति बाधित है। क्षेत्र में आठ मोटर मार्ग भी बाधित हैं। थराली व ग्वालदम व संपूर्ण देवाल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बदहाल है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ के 27, एसडीआरएफ के 12, एसएसबी ग्वालदम के 12, आईटीबीपी गौचर के 37 जवान अधिकारी रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती विद्यालय बंद रखे जाएंगे। वर्षा के दौरान खतरे वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत कैंपों में भेजा जाएगा।
थराली आपदा में मृतक
- मृतक- एक
- लापता -एक
- घायलों की संख्या -11
- आंंशिक क्षतिग्रस्त भवन - 24
- पूर्ण क्षतिग्रस्त भवन- 11
- मलबे में दबे छोटे बडे़ वाहनों की संख्या - 11
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।