Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ धाम में आंदोलित जनता को मनाने पहुंचे एसडीएम, DM से भी कराई वाीडियो कांफ्रेंसिंग में वार्ता नहीं माने आंदोलनकारी

    बदरीनाथ धाम में बदरीश संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में स्थानीय लोग 13 मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांगों में यात्रियों की संख्या पर सीमा हटाने और महायोजना की समीक्षा करना शामिल है। प्रशासन के साथ उनकी बातचीत विफल रही और उन्होंने एक विशाल रैली निकाली। जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है।

    By Devendra rawat Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    13 सूत्रीय मांगों को लेकर बदरीनाथ धाम में जुलूस प्रदर्शन करते स्थानीय नागरिक।जागरण

    संवाद सूत्र,बदरीनाथ। बदरीश संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 13 सूत्रीय मांगों को लेकर बदरीनाथ धाम में स्थानीय नागरिकों का धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर मांगों के निराकरण को लेकर वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी से भी वार्ता कराई हालांकि आंदोलनकारियों से प्रशासन की बात बेनतीजा रही। आंदोलनकारियों का कहना था कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती है आंदोलन जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्रीनाथ धाम महायोजना 2025 के अंतर्गत जिला प्राधिकरण एवं कार्यदायी संस्था के विरोध में मंगलवार को एराइवल प्लाज़ा से साकेत तिराहे तक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई।

    साकेत तिराहे पर रैली को संबोधित करते हुए आक्रोशित लोगों ने कहा कि यात्रियों की सीमित संख्या के प्रावधान को समाप्त किए जाने, बदरीनाथ महायोजना का पुनर्वालोकन व व्यवस्थित करने, बदरीनाथ धाम को जिला प्राधिकरण,के क्षेत्र से बाहर रखने, बामणी व माणा गांव को बदरीनाथ महायोजना में शामिल न करने सहित 13 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण की मांग की है।

    बदरीनाथ धाम पहुंचे उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ से भी आंदोलनकारियों ने वार्ता कर निराकरण की मांग की लेकिन उपजिलाधिकारी से हुई वार्ता से संतुष्ट न होने पर उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आंदोलनकारियों की वार्ता कराई गई।

    जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने आंदोलनकारियों को अवगत किया कि मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है । कहा कि शीघ्र मांगों का निराकरण किया जाएगा। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा।