Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hemkund व Badrinath Dham में छह तीर्थयात्रियों की मौत, सभी धामों में अब तक 95 यात्रियों की गई जान

Chardham Devotee Died बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए छह तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इन्‍हें चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीर्थयात्रियों को मृत घोषित किया है। अब तक केदारनाथ में 27 और बदरीनाथ में 37 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इन हेमकुंड सहित सभी धामों में अब तक 95 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

By Devendra rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 14 Jun 2024 10:38 AM (IST)
Hero Image
Chardham Devotee Died: सभी धामों में अब तक 95 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर: Chardham Devotee Died: बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए छह तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। अब तक बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए 37 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।

अब तक केदारनाथ में 27 और बदरीनाथ में 37 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं यमुनोत्री में अब तक 20, गंगोत्री में छह और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए पांच यात्रियों की मौत हुई है। इन सभी धामों में अब तक 95 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

चिकित्सकों ने सभी तीर्थयात्रियों को मृत घोषित किया

बदरीनाथ धाम में स्वजन के साथ दर्शन करने आए बत्ता मल्लिकार्जुन राव (64) निवासी गणेश नगर कालोनी रंगारेड्डी आंध्रप्रदेश, आत्मा प्रकाश (66) निवासी हाउस नंबर 108 खजाचिंया वाली गली, निकट गंगामाता मंदिर जिला सिरसा हरियाणा, अंबाराम यादव (66) निवासी पोस्टल कालोनी देवास, मध्यप्रदेश की बदरीनाथ धाम में तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ धाम लाए। जहां चिकित्सकों ने सभी तीर्थयात्रियों को मृत घोषित किया।

वहीं, दूसरी ओर हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए अवतार सिंह (50) निवासी चंडीगढ़ पंजाब व मुनिंदर सिंह (37) निवासी मकान नंबर 1703 फतेहगढ़ मोहल्ला थाना डिवीजन नंबर चार दृष्टिग्राउंड लुधियाना पंजाब की हेमकुंड यात्रा मार्ग पर तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए गोविंदघाट चिकित्सालय लाया गया।

जहां चिकित्सकों ने तीर्थयात्रियों को मृत घोषित किया है। जबकि, एक तीर्थयात्री तुला सुजाता (62) निवासी विष्णुप्रिया कर्मीनगर तेलंगाना की जोशीमठ में तबीयत बिगड़ने पर स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाए, जहां चिकित्सकों ने तीर्थयात्री को मृत घोषित किया है।

तीर्थयात्रियों से भरा टैंपो ट्रेवल्स हाईवे पर पलटा, पांच घायल

बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरा टैंपो ट्रेवल्स वाहन जोशीमठ बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। हादसे में चालक सहित पांच तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बुधवार को टैंपो ट्रेवल्स में सवार हरियाणा व दिल्ली के यात्री बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे थे।

रात्रि को हेलंग के पास अनियंत्रित होकर वाहन सड़क पर ही पलट गया। सूचना के बाद जोशीमठ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में उपचार के लिए भेजा गया। वाहन में 17 तीर्थयात्री सवार थे। घायलों में चालक सचिन (38) निवासी दिल्ली, सुधा (48)फरीदाबाद, हरियाणा, गीता देवी (58) निवासी दिल्ली, जानकी प्रसाद (65) निवासी दिल्ली, सुधा शर्मा (48) शामिल हैं।