Chardham Yatra 2024 Ground Report: यात्रा पर आ रहे हैं अपना पानी लाइए साथ, रास्ते में शौचालयों में लटके हैं ताले तो करके आएं इंतजाम
Chardham Yatra 2024 Ground Report गौचर कर्णप्रयाग नंदप्रयाग चमोली पीपलकोटी व जोशीमठ जैसे चमोली जिले के प्रमुख यात्रा पड़ावों पर अभी तक पेयजल व शौचालय की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। यात्रा पड़ावों पर पेयजल संस्थान की ओर से पेयजल एटीएम भी लगाए गए हैं लेकिन इनमें से अधिकतर खराब पड़े हैं।विद्युत कटौती भी यात्रा पड़ावों पर मुश्किलें बढ़ा रही है।
पीने के पानी का संकट
यात्रा पड़ावों पर पेयजल, शौचालय व पार्किंग सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं सुचारु कर दी जाएंगी, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। - हिमांशु खुराना, जिलाधिकारी, चमोली