Move to Jagran APP

सीएम रावत बोले, पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने से मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर सीमा सड़क संगठन से निर्मित 4.36 करोड़ लागत से तैयार 45 मीटर लंबे स्पान मलोट ब्रिज का लोकार्पण किया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 14 Jun 2019 07:57 PM (IST)
Hero Image
सीएम रावत बोले, पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने से मिलेगा लाभ
कर्णप्रयाग, जेएनएन। पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। इससे काफी हद तक पलायन भी रुकेगा। ये बात मुख्यमंत्री ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर सीमा सड़क संगठन से निर्मित 4.36 करोड़ लागत से तैयार 45 मीटर लंबे स्पान मलोट ब्रिज का लोकार्पण के दौरान कही। सीएम ने कहा, ब्रिज निर्माण से गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रवासियों के साथ तीर्थयात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। 

नौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार का प्रयास प्रदेश के दूरस्थ गांवों तक सुविधाओं को पहुंचना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सिमली-सिमली गांव, देवल-सिदोली मोटर मार्ग निर्माण, गैरसैंण ब्लॉक के हाईस्कूल गोगना के दो कक्षा-कक्षों का निर्माण, जून माह में गैरसैंण के लामबगड़ में अतिवृष्टि के बाद बाढ़ लामबगड़ की बाढ़ सुरक्षा, नौली देवथापली-रतूड़ा अनुसूचित बस्ती तक मोटर मार्ग, उज्ज्वलपुर-सैंज-धारकोट-घंडियाल मोटर मार्ग निर्माण की भी घोषणा की। 

सीएम ने कहा, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे पलायन पर विराम लगेगा साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे उद्योग का दर्जा दिया गया है। सिमली में महिला बेस अस्पताल के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिससे अब निर्माण कार्य में तेजी आ सकेगी। सीएम ने ये भी कहा कि पिरुल से बिजली बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं और चमोली के सोनला में एक प्रोजेक्ट लगाया गया है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मेहनत से प्रदेश को पहचान दिला रहे हैं। औली में शाही शादी का आयोजन भविष्य में वेडिंग डेस्टिेनेशन को बढ़ावा देगा। 

यह भी पढ़ें: सीएम ने वाई-शेप फ्लाइओवर का किया उद्घाटन, फर्राटा भरने लगे वाहन

यह भी पढ़ें: आइएसबीटी फ्लाइओवर पर किया गया है ये बेतुका प्रयोग, जानिए

यह भी पढ़ें: रोड़ी-पत्थर बिछाकर सड़क का निर्माण करना भूला नगर निगम, परेशानी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।