Move to Jagran APP

चमोली जिपं सीट पर भाजपा को बड़ा झटका, कांग्रेस समर्थित रमावती बनीं अध्यक्ष

चमोली जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित रमावती देवी को जीत मिली है। उन्हें दो मतों से जीत हासिल हुर्इ है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 06 Nov 2018 08:18 AM (IST)
Hero Image
चमोली जिपं सीट पर भाजपा को बड़ा झटका, कांग्रेस समर्थित रमावती बनीं अध्यक्ष
गोपेश्वर, [जेएनएन]: चमोली जिला पंचायत सीट पर भाजपा को झटका लगा है। इस सीट पर कांग्रेस समर्थित रमावती देवी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित रमावती देवी को 13 और प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित भागीरथी कुंजवाल को 11 मत मिले। इस तरह रमावती दो मतों से विजयी घोषित हुर्इं। रमावती की जीत के बाद कांग्रेसियों ने विजय जुलूस निकाला। नए अध्यक्ष का कार्यकाल अगस्त 2019 तक होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह नौ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत सभागार में मतदान शुरू हुआ। मतदान में जिला पंचायत के सभी 26 सदस्यों ने भाग लिया। दिन के 12 बजे तक सभी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जिसके बाद तीन बजे रिटर्निंग आफिसर की निगरानी में मतगणना का कार्य शुरू हुआ, जिसमें रमावती देवी को 13 मत और भागीरथी कुंजवाल को 11 मत मिले, जबकि दो मत निरस्त किए गए। 

बताया गया कि इन दो मतों को भाजपा के पक्ष में दिए जाने के बाद काटा गया था। निर्वाचन अधिकारी ने डबल निशान पर ये दोनों मत निरस्त किए। रिटर्निंग आफिसर स्वाति एस. भदौरिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी उम्मीदवार रमावती देवी को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र दिया। उप निर्वाचन प्रक्रिया में सहायक रिटर्निंग आफिसर हसांदत्त पांडे भी मौजूद थे। जीत हासिल करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष रमावती देवी के समर्थन में कांग्रेसियों व समर्थकों ने नारेबाजी कर जुलूस भी निकाला। 

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट थराली विधानसभा क्षेत्र से मुन्नी देवी के विधायक चुने जाने पर खाली हुई थी। मुन्नी देवी ने 26 सितंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अधिसूचना के बाद एक नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ था। 

यह भी पढ़ें: स्थानीय निकाय चुनावों में असंतुष्टों को कांग्रेस भी दिखाएगी बाहर का रास्ता

यह भी पढ़ें: चुनावी खर्च में नामांकन की फीस नहीं दिखा रहे नेताजी

यह भी पढ़ें: किन्नर रजनी रावत के मैदान में उतरने से कर्इ दिग्गजों के छूट रहे पसीने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।