थोड़ी सी शर्म है तो माफी मांगे कांग्रेस: मुन्ना सिंह
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में यदि थोड़ी सी भी शर्म है तो उसे अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 26 Mar 2018 10:54 AM (IST)
गैरसैंण, चमोली [राज्य ब्यूरो]: भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के विधायकों ने शनिवार को जिस तरह का आचरण सदन में किया, वह निंदनीय है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में यदि थोड़ी सी भी शर्म है तो उसे अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि जब वह सत्ता में थी तो किसानों और जल, जंगल, जमीन को लेकर उसने क्या कदम उठाए।
विस परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता चौहान ने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान टोकाटाकी सामान्य बात है, लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने सदन में जैसा व्यवहार किया, वह निंदनीय है। कांग्रेस विधायक सीना तानकर मंत्रियों की ओर बढ़े, यह घोर निंदनीय है। इसके बावजूद सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदाशयता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पास किसानों की आत्महत्या के अलावा अन्य कोई मुद्दा नहीं है। प्रदेश सरकार हर वर्ग को ताकतवर बनाकर आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सरकार ने साफ किया है कि वह आत्महत्या की धमकी को महिमामंडन नहीं करेगी। सरकारी खजाने को राजनीतिक रोटियां सेंकने में कतई नहीं लगाया जाएगा।
कांग्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि कि जब वह सत्ता में रही तो उसने किसानों के हित में क्या कार्य किए। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक खेती-किसानी के लिए बजट 300 करोड़ भी नहीं था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसके लिए 3000 करोड़ का प्रावधान किया है। 1500 करोड़ तो जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए ही हैं। जहां तक जल, जंगल, जमीन का सवाल है तो भाजपा सरकार ने जलस्रोतों के संरक्षण के साथ ही वर्षाजल संचय की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। यही नहीं, 800 हेक्टेयर बंजर भूमि को आबाद करने का निर्णय लिया है। साथ ही तीन हजार किसानों को सगंध पौधों की खेती से जोडऩे का लक्ष्य है।
ताकि नए विधायकों को सीखने का मौका मिलेभाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सरकार चाहती है कि सदन निर्बाध रूप से चले, ताकि नए विधायकों को बजट पर चर्चा में भाग लेने और कुछ सीखने का अवसर मिले।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: बजट सत्र शुरू, भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और विकास का संकल्प