Rishabh Pant: बदरीनाथ धाम पहुंचे क्रिकेटर ऋषभ पंत, लिया आशीर्वाद; एक्सीडेंट के बाद से ही क्रिकेट से हैं दूर
Rishabh Pant मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का दुर्घटना की चोट से उबरने के बाद बद्री विशाल के दर्शनों के लिए धाम पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऋषभ पंत ने बद्री विशाल के दर्शन किए। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत का दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ था। हादसे के बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 03 Oct 2023 01:38 PM (IST)
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। Rishabh Pant... क्रिकेट भारत में किसे पसंद नहीं होगा। क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए क्रेज अक्सर देखने को मिलता है। भारतीय क्रिकेट टीम का एक स्टार खिलाड़ी है जिसकी चर्चा इन दिनों काफी रहती है। नाम है ऋषभ पंत। अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उत्तराखंड पहुंचे है। देवभूमि में ये स्टार खिलाड़ी भगवान के दरबार में शीश नवाने आया है।
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बद्रीनाथ धाम पहुंचे। भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे। ऋषभ पंत ने भगवान बद्री विशाल के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
ऋषभ पंत ने किए बद्री विशाल के दर्शन
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना की चोट से उबरने के बाद बद्री विशाल के दर्शनों के लिए धाम पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऋषभ पंत ने बद्री विशाल के दर्शन किए। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत का दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ था।
यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ एशियाई खेलों में नेशनल एंथम सुन रोए Sai Kishore, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो
ऋषभ की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे फैन
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बद्री विशाल पहुंचने पर श्रद्धालु और ऋषभ पंत के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे। सभी लोगों ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने और भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कामना की। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी साथ में मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।