खस्ताहाल सड़क की सुध नहीं ले रहा विभाग, एक साल से नहीं हुआ डामरीकरण
लासी-सरतोली सड़क पर धीमी गति से हो रहे निर्माण के कारण ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 15 Nov 2019 04:27 PM (IST)
गोपेश्वर, जेएनएन। पीएमजीएसवाइ की लासी-सरतोली सड़क पर धीमी गति से हो रहे निर्माण के कारण ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक साल से इस सड़क पर डामरीकरण का कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है। जहां डामर किया गया है वहां गड्ढे बनने से आवाजाही में भी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच और कार्य जल्द पूरा करवाने की मांग की है।
दरअसल, लासी-सरतोली मोटर मार्ग से लासी, मजोठी, सरतोली, नवा, नैथोली, सेमडुंग्रा, पलेठी, मैड़, ठेली, भतंग्याला, धारकोट, सेमार आदि गांवों को यातायात सुविधा का लाभ मिलता है। एक साल पहले पीएमजीएसवाइ ने इस सड़क पर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया। ग्रामीणों का आरोप है कि डामरीकरण से पहले कच्ची सड़क पर तीन लेयर के पत्थर बिछाए जाने थे। मगर निर्माण एजेंसी ने अधिकतर स्थानों पर अभी तक पत्थर ही नहीं बिछाए हैं। एक वर्ष से ग्रामीण सड़क के डामरीकरण के इंतजार में हैं। मगर निर्माण एजेंसी की लापवाही के कारण सड़क खस्ताहाल बनी हुई है।
नैथोली के ग्रामीण राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कई बार निर्माण एजेंसी से शिकायत करने के बाद भी एजेंसी एक वर्ष से डामरीकरण का कार्य शुरू ही नहीं कर पाई है। उनका कहना है कि जिन स्थानों पर पुश्तों का निर्माण किया जा रहा है वहां बजरी की जगह स्थानीय मिट्टी और कम सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। इससे निर्माणाधीन पुश्तों पर भी ग्रामीणों ने सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दून रेलवे स्टेशन पर तीन महीने बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन
ग्रामीण गड्ढों से भरी सड़क के ऊपर आवाजाही करने को मजबूर हैं। इस मामले में पीएमजीएसवाइ के अधिशासी अभियंता राजकुमार का कहना है कि ठेकेदार को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।