Move to Jagran APP

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के टनल निर्माण में विस्फोट, कई आवासीय मकानों में पड़ी दरारें; दहशत में भवन स्वामी

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के टनल निर्माण के दौरान हुए भारी विस्फोटों से सूगी क्यार्खू में कई आवासीय मकानों में दरारें पड़ने से भवन स्वामी दहशत में हैं। रेलवे टनल के निर्माण कार्य में हुए भारी विस्फोटों से आई दरारों से मकान खतरे की जद में आ गई है।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Thu, 13 Jul 2023 05:26 PM (IST)
Hero Image
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के टनल निर्माण में विस्फोट, कई घरों में पड़ी दरारें
जागरण टीम, चमोली: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के टनल निर्माण के दौरान हुए भारी विस्फोटों से सूगी, क्यार्खू में कई आवासीय मकानों में दरारें पड़ने से भवन स्वामी दहशत में हैं। सूगी ग्राम पंचायत के लक्ष्मण सिंह व सुभाष खत्री ने बताया कि रेलवे टनल के निर्माण कार्य में हुए भारी विस्फोटों से आई दरारों से हमारे आवासीय मकानों में भारी दरारें आने से मकान खतरे की जद में आ गई है।

भवन स्वामियों ने की मुआवजा दिए जाने की मांग

उन्होंने बताया कि इन दरारों के वजह से उनके मकान की सीढ़ी ध्वस्त हो गई है, जिसकी सूचना से राजस्व उप निरीक्षक बमोथ राजेश कुमार को दे दी गई है। उन्होंने शासन प्रशासन से उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने के साथ ही मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

राजस्व उप निरीक्षक राजेश कुमार गोरखा ने कहा कि इस संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है। इस संबंध में रेलवे कम्पनी के द्वारा एक बार सूगी ग्राम में दरार पड़ी मकानों की वीडियोग्राफी भी की जा चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।