Uttarakhand में स्कूटी पार्किंग को लेकर मुस्लिम व हिन्दू व्यापारी के बीच मारपीट के बाद बवाल, धारा 163 लागू
Communal Clash in Gauchar उत्तराखंड के गौचर में एक मुस्लिम और हिंदू व्यापारी के बीच वाहन पार्किंग को लेकर मामूली विवाद मारपीट में बदल गया। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के तीन नामजद सहित 70-80 अज्ञात के विरुद्ध गाली-गलौच मारपीट और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 163 लागू कर दी है।
स्कूटी खड़ी करने पर हुई कहासुनी
पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के तीन नामजद सहित 70-80 अज्ञात के विरुद्ध गाली-गलौच, मारपीट, और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गौचर मुख्य बाजार में मेला गेट के समीप मंगलवार दोपहर मसाला बेचने वाले व्यापारी शरीफ अहमद की रेहड़ी के आगे गारमेंट्स कारोबारी कैलाश बिष्ट ने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी थी। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।सुरक्षा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू
इसके बाद वे जुलूस की शक्ल में पुलिस चौकी का घेराव करने पहुंच गए। उन्होंने मुस्लिम व्यापारी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस बीच मुस्लिम पक्ष के लोग भी चौकी पहुंच गए और हंगामा किया। इधर, दोनों पक्षों की झड़प के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू कर दी। इधर, देरशाम तक दुकानें खुलने लगी थीं। यह भी पढ़ें- सावधान! एक फोन कॉल आपको कर देगी कंगाल, 30 से ज्यादा लोगों को लगा चूना; सतर्क रहें और ये गलतियां कतई न करेंहालांकि सुरक्षा की दृष्टि से गौचर और कर्णप्रयाग में पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना कर्णप्रयाग के एसएसआई राजेश सिंह ने बताया कि कैलाश बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने मो. रिजवान, सलमान और आरिफ समेत 70-80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष कुमार पांडे ने कहा कि शांतिभंग करने वाले दोनों पक्षों से पुलिस पूछताछ कर रही है। शांति बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई है। गौचर और कर्णप्रयाग में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की निगरानी की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। - संदीप तिवारी, जिलाधिकारी चमोली
आमजन से अपील की है कि वे सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के साथ ही संयम बरतें और आपसी भाईचारे को बनाए रखें। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है। अफवाह, अनुशासनहीनता या अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक चमोली