Coronavirus: चमोली जिले में बाहर से आए पांच लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखे
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर चमोली जिला प्रशासन ने आठ लोगों को होम क्वारंटाइन व बाहर से जिले में आ रहे पांच लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा है।
By Edited By: Updated: Sun, 12 Apr 2020 09:15 AM (IST)
गोपेश्वर, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर चमोली जिला प्रशासन ने आठ लोगों को होम क्वारंटाइन व बाहर से जिले में आ रहे पांच लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार होम क्वारंटाइन लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गठित है। चिकित्सा टीमों ने 29 गांवों में घर-घर जाकर 216 होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाहर से आए पांच व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में भेजा गया। उन्होंने बताया कि अब तक 105 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन किया गया। इसमें से 16 व्यक्तियों को निर्धारित अवधि पूरा करने पर छोड़ दिया गया है, जबकि 89 अभी भी क्वारंटाइन में चल रहे हैं। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर को मुख्य अस्पताल बनाया गया है। यहां पर 85 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए है। एहतियात के तौर पर सात मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
युवक-युवती का सैंपल भेजासुमन अस्पताल नरेंद्रनगर में भर्ती एक युवक और एक युवती का कोरोना सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। रुद्रप्रयाग निवासी युवक और युवती 30 मार्च को दिल्ली से रुद्रप्रयाग जाने के लिए निकले थे। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन्हें मुनिकीरेती में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
इसके बाद उन्हें नौ अप्रैल को नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर के सीएमएस डॉ. अनिल कुमार नेगी ने बताया कि रुद्रप्रयाग निवासी युवक और युवती की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। सोमवार को सैंपल रिपोर्ट मिलेगी। दोनों को खांसी और बुखार की शिकायत है।
पौड़ी में नहीं मिला कोई कोरोना संदिग्धपौड़ी जनपद के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। पौड़ी में कोई भी संदिग्ध आइसोलेशन में भर्ती नहीं हुआ है। एसीएमओ डॉ. आशीष गुसाईं ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में 12 संदिग्ध रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। जिनमें से दस बेस अस्पताल श्रीनगर व दो रोगी जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती है। यह भी पढ़ें: Coronavirus: तीन संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, पांच की रिपोर्ट निगेटिव Chamoli News
अब तक जनपद से 77 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि 74 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें से 73 निगेटिव तथा एक कोरोना संक्रमित था। वहीं जनपद में 46 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। 102 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।यह भी पढ़ें: Coronavirus: डोईवाला के तीन कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।