चमोली में बोलेरो वाहन खाई में गिरा, चार लोग घायल
मेहलचौरी क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
चमोली, [जेएनएन]: मेहलचौरी क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक वाहन मेहलचौरी से नागचुला की ओर जा रहा था। सड़क पर ओंस पड़ी थी। इससे ग्राम मैखोली के पास वाहन फिसलने लगा और चालक नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को खाई से निकाला और मेहलचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक घायलों में धारपानी मेहलचौरी थाना गैरसैण चमोली निवासी दलबीर (25 वर्ष) पुत्र सोबन सिंह, हरेंद्र (32 वर्ष) पुत्र पदम सिंह, गोंविंद सिंह (29 वर्ष) पुत्र भवान सिंह निवासी बीना गांव थाना गैरसैण, जय सिंह (25 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी धारगैड गांव थाना गैरसैण चमोली हैं ।
यह भी पढ़ें: शोरूम से कार खरीदकर जा रहे थे घर, खाई में गिरने से दो की मौत
यह भी पढ़ें: गन्ने से लदी ट्रॉली से टकराई बाइक, जीजा और साले की मौत
यह भी पढ़ें: टिहरी से श्रीनगर जा रहा ट्राला खाई में गिरा, एक की मौत; दो घायल