Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Badrinath में चार तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत, धाम में अब तक कुल 46 भक्‍तों की गई जान

Badrinath Dham Yatra 2024 बदरीनाथ धाम में दर्शन को आए चार तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। स्वजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ लाए थे। अब तक बदरीनाथ धाम में 46 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक केदारनाथ में 27 यमुनोत्री में 20 और गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए छह तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य कारणों से मौत हुई है।

By Devendra rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 22 Jun 2024 09:09 AM (IST)
Hero Image
Badrinath Dham Yatra 2024: अब तक बदरीनाथ धाम में 46 तीर्थयात्रियों की मौत

संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर : Badrinath Dham Yatra 2024: बदरीनाथ धाम में दर्शन को आए चार तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। अब तक बदरीनाथ धाम में 46 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।

सुभाष कालोनी वार्ड नंबर 25 झालवाड़ा राजस्थान निवासी सरिता परवाल (48) स्वजन के साथ बदरीनाथ दर्शन को आई थी। अचानक बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्वजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ लाए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा डोमपाका सुधाकर राव (68) निवासी नारासननोपेटा श्रीकाकुलम आंध्रप्रदेश, सूबालाल (85) ग्राम परिसाखुर्द पोओ बडोखरी डोट्य मध्य प्रदेश, विदार्थ शर्मा (25) निवासी एफ-66 दीनदयाल कालोनी निवाई टोक राजस्थान की भी अचानक धाम में स्वास्थ्य बिगड़ा।

स्वजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ लाए थे। जहां चिकित्सकों ने तीनों तीर्थयात्रियों को मृत घोषित किया। वहीं, अब तक केदारनाथ में 27, यमुनोत्री में 20 और गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए छह तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य कारणों से मौत हुई है।