Move to Jagran APP

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने किए बदरी विशाल के दर्शन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन किए। वह लगातार दूसरी बार बदरीनाथ के दौरे पर आए।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 12 Oct 2018 05:13 PM (IST)
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने किए बदरी विशाल के दर्शन
गोपेश्वर, [चमोली जेएनएन]: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर समिति द्वारा संचालित संस्कृत महाविद्यालयों के लिए धनराशि देने की बात कही। इसके लिए मंदिर समिति से प्रस्ताव भी मांगा गया है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार बदरीनाथ के दौरे पर आए। पिछले वर्ष उन्होंने अपने दौरे के दौरान ही मंदिर समिति को टैंपो ट्रेवल्स दान किया था। इस टैंपो ट्रेवल्स में कपाट खुलने व बंद होने के दौरान बदरीनाथ का खजाना जोशीमठ व बदरीनाथ लाया जे जाया जाता है। हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचे सीएम खट्टर ने भगवान के दर पर माथा टेका। 

धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने वेद मंत्रोच्चारण के बीच उनकी पूजाएं संपन्न कराई। उन्होंने मंदिर परिक्रमा परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर व अन्य देवी देवताओं के मंदिरों के भी दर्शन किए। सीएम खट्टर ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालयों के लिए आर्थिक सहायता देने की इच्छा भी जताई है। जिस पर मंदिर समिति से प्रस्ताव मांगा गया है। इस मौके पर एसडीएम जोशीमठ योगेंद्र सिंह, सीईओ मंदिर समिति बीडी सिंह, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: यहां ब्रह्मकपाल में तर्पण करने से मिलता है आठ गुना फल

यह भी पढ़ें: इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद, ये सेवा भी शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।