बदरीनाथ पहुंचे जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी, कहा- मस्जिद नशीले पदार्थों का गोदाम, देश में बिकवाया जा रहा नशा
Jitendra Narayan Singh Tyagi जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व का नाम वसीम रिजवी) भी बदरीनाथ धाम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मदरसों और कट्टरपंथियों की मस्जिदों को नशीले पदार्थों का गोदाम बना कर देश में नशा बिकवाया जा रहा है।
By Devendra rawatEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 16 Oct 2022 11:09 AM (IST)
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : Jitendra Narayan Singh Tyagi : जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व का नाम वसीम रिजवी) ने कहा कि मदरसों और कट्टरपंथियों की मस्जिदों को नशीले पदार्थों का गोदाम बना कर देश में नशा बिकवाया जा रहा है।
पूरे देश में हिंदू बेरोजगार नौजवान बच्चों से विद्यालय, हिंदू समाज की बस्तियों में तथा हिंदू समाज के धार्मिक स्थलों के आसपास नशा बिकवा या जा रहा है ताकि हिंदू समाज की नई पीढ़ी नशे के जाल में फंसकर अपना भविष्य और अस्तित्व खो दे।
जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी पहुंचे बदरीनाथ
रविवार को सनातन रक्षा संकल्प यात्रा बदरीनाथ धाम में भगवान विष्णु के दर्शन करके वापस हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। यह यात्रा हरिद्वार पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। इस यात्रा में जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व का नाम वसीम रिजवी) भी बदरीनाथ धाम में पहुंचे।उन्होंने कहा कि भगवान बद्री विशाल के दरबार में वह भारत के पूरे भारत में एक देश एक कानून बनाए जाने के लिए प्रार्थना के लिए यात्रा में आए हैं।
यह भी पढ़ें : डी कंपनी के गुर्गे ने जितेंद्र नारायण त्यागी को दी धमकी, बोला- 24 घंटे में उड़ा दूंगा मुंडी
कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और विशेष रूप से नशा जिहाद से सनातन धर्म के नौजवान लड़के और लड़कियों को नशे का आदी बनाकर उनका जीवन समाप्त किया जा रहा है। मदरसों और कट्टरपंथियों की मस्जिदों को नशीले पदार्थों का गोदाम बना कर हिंदू समाज की नई पीढ़ी को नशे के जाल में फंसाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।