Joshimath Sinking: जोशीमठ भूधंसाव मामले में एनटीपीसी को मिली क्लीन चिट, GIS व NIH की रिपोर्ट में सामने आया सच!
Joshimath Sinking जोशीमठ में भूस्खलन को लेकर केंद्रीय संस्थान भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) और राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (NIH) ने सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में एनटीपीसी को क्लीन चिट दे दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव या भूस्खलन के लिए एनटीपीसी की परियोजना जिम्मेदार नहीं है। जानें जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव के लिए एनटीपीसी के क्लीन चिट का कैसे हुआ खुलासा...
By Riya.PandeyEdited By: Riya.PandeyUpdated: Sun, 24 Sep 2023 03:20 PM (IST)
जागरण ऑनलाइन डेस्क, देहरादून: Joshimath Sinking: जोशीमठ में भूस्खलन को लेकर केंद्रीय संस्थान भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) और राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (NIH) ने सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में एनटीपीसी को क्लीन चिट दे दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव या भूस्खलन के लिए एनटीपीसी की परियोजना जिम्मेदार नहीं है।
बता दें कि चीन सीमा से सटे चमोली जिले के जोशीमठ शहर में लगातार हो रहे भूधंसाव से भयभीत नागरिकों के सड़कों पर उतरने के बाद जिला प्रशासन ने पांच जनवरी को क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।
एनटीपीसी पर भूधंसाव के लगा था आरोप
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार और संयोजक अतुल सती का कहना था कि एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जलविद्युत परियोजना की टनल और बीआरओ द्वारा किए जा रहे हेलंग-मारवाड़ी बाईपास के निर्माण से नगर पर भूधंसाव का खतरा बढ़ रहा है।इस संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अधीन रुड़की स्थित एनआईएच ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जोशीमठ शहर में जेपी कालोनी में पानी के तेज बहाव का जल विद्युत परियोजना से कोई संबंध नहीं है।
एनआइएच की रिपोर्ट ने भी दी क्लीन चिट
एनआइएच की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी संभावना हो सकती है कि कुछ अस्थायी भंडारण बनाया गया था जो किसी उप-सतह चैनल के अवरोध के कारण कमजोर बिंदु पर पानी संग्रहीत होने के चलते हाइड्रोस्टेटिक दबाव बढ़ने से, क्षेत्र की मिट्टी पानी की क्षमता से अधिक होने के कारण फट गया होगा।इस साल की शुरुआत में भूधंसाव की समस्या बढ़ी
जोशीमठ में धंसाव की समस्या इस साल की शुरुआत में 2 जनवरी की रात को बड़े गंदे पानी के प्रवाह के साथ एक नया जलभृत फटने से अचानक बढ़ गई थी।
जीएसआई वैज्ञानिकों ने विस्फोट से होने वाले नुकसान और जलविद्युत परियोजना के "हेड रेस टनल" से रिसाव की संभावना की भी अध्ययन किया।
यह भी पढ़ें- Ayushman Card: मोबाइल एप पर भी बनाए जा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, एनएचए टीम ने कार्ड बनाने की दिक्कत को किया दूर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।