Chamoli News: भूल कर भी न जाए इस ओर, दो दिन बंद रहेगा आवागमन; इस वैकल्पिक रास्ते से पहुंच सकेंगे अपने गंतव्य
सोमवार रात लोनिवि अधिकारियों की मौजूदगी में स्कवर पर जाली लगाने का काम कर सीमेंट से कंकरीट डाली गई और वाहनों का आवागमन रोकने के लिए बैरियर लगाए गए। लिंक मोटर मार्ग के बंद रहने से बड़े -छाेटे वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया जबकि दोपहिया वाहनों को किनारे से गुजारा जा रहा है। मुख्य बाजार में भी बीते सप्ताहभर पूर्व शिवालय के समीप...
संवाद सहयोगी, कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग में रानीखेत लिंक मोटर मार्ग पंप परिसर के समीप स्कवर मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार और बुधवार को आवागमन के लिए बंद रहेगा। कर्णप्रयाग-रानीखेत राजमार्ग नगर क्षेत्र के सुभाषनगर तिराहे से वन-वे व्यवस्था के तहत संचालित है स्कवर मरम्मत कार्य के चलते वाहनों का संचालन पंचपुलिया से बदरीनाथ हाईवे से संचालित करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूटे रहे।
दरअसल पंप परिसर के समीप आए दिन स्कवर के उपर लोहे की लगी जाली भारी वाहनों के संचालन से टूट जाती है जिससे बड़े और छोटे वाहनों का आवागमन जोखिम भरा बना रहता है बीते सप्ताहभर से स्कवर के उपर रखी जाली टूट जाने से दुपहिया वाहनों के साथ पैदल राहगीरों को गिरने का भय बना था जिसपर व्यापारियों द्वारा शीघ्र इसके मरम्मत की मांग लोनिवि अधिकारियों से की थी।
बड़े-छोटे वाहनों का संचालन बंद कर दिया
सोमवार रात लोनिवि अधिकारियों की मौजूदगी में स्कवर पर जाली लगाने का काम कर सीमेंट से कंकरीट डाली गई और वाहनों का आवागमन रोकने के लिए बैरियर लगाए गए। लिंक मोटर मार्ग के बंद रहने से बड़े -छाेटे वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया जबकि दोपहिया वाहनों को किनारे से गुजारा जा रहा है।मुख्य बाजार में भी बीते सप्ताहभर पूर्व शिवालय के समीप स्कवर डालने का कार्य लोनिवि द्वारा किया गया था लेकिन स्कवर डालने के बाद खुदाई का मलबा हैंडपंप के समीप रानीखेत लिंक मोटर मार्ग पर राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है आए दिन वाहनों का जाम लगने और उठ रही धूल से समीप के व्यापारी परेशान है।
जबकि कर्णप्रयाग-गैरसैंण राजमार्ग पर बरसात से पूर्व निकासी नालियों की व्यवस्था बनाए जाने के लिए एनएच द्वारा बंद स्कवरों को खोलने का काम शुरू नहीं कर सका है ऐसे में जलभराव की समस्या से वाहन चालक सहित स्थानीय निवासियों को जूझना पडेगा।
बदरीनाथ राजमार्ग पर स्कवर मरम्मत की एनएच को आई याद
कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग पर गांधीनगर में एनएच द्वारा राजमार्ग सुधारीकरण कार्य की सुध आ गई है। राजमार्ग पर बंद स्कवर के चलते आए दिन वाहनों के फंसने से जाम की स्थिति से लंबे समय से परेशानियां उठानी पड़ रही थी।
अब जबकि चारधाम यात्रा प्रारंभ होने को है एनएच द्वारा इसकी मरम्मत कर स्कवर डालने का काम मंगलवार रात करने प्रारंभ होगा जिससे बुधवार नौ बजे तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा। इस दौरान कर्णप्रयाग
--
सिवाई-कालेश्वर और कर्णप्रयाग-डिम्मर-सिमली मोटर मार्ग वैकल्पिक मार्ग के लिए खुले रहेंगे।
थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया चारधाम यात्रा प्रारंभ होने को है ऐसे में एनएच द्वारा मरम्मत के लिए रात में कार्य की अनुमति मांगी गई है और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजाने जाने के लिए नगर कर्णप्रयाग की प्रवेश सीमा पंचपुलिया और उमा देवी तिराहा, सीएमपी बैंड में यातायात पुलिस की व्यवस्था रखी गई है और व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए वाहन कंपनियों को अवगत कराया गया है।इसी तरह चमोली जनपद की प्रवेश सीमा कमेडा, चट्टवापीपल, बाबा आश्रम के समीप पहाड़ी से गिरते पत्थरों और भूस्खलन की रोकथाम के लिए कार्ययोजना एनएच द्वारा तैयार नही की है जिससे भूस्खलित क्षेत्र में वाहनों का जाम समस्या बन जाता है।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Yatra 2024: रखा जाएगा श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का खास ध्यान, पैदल मार्ग पर बनाए 13 स्वास्थ्य केंद्र; 15 एंबुलेंस तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।