Move to Jagran APP

चमोली में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत

चमोली से निजमुला मोटर मार्ग पर थल्ली तोक पर एक मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 22 Sep 2019 08:34 PM (IST)
Hero Image
चमोली में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत
चमोली, जेएनएन। चमोली जिले के दशोली विकासखंड के निजमुला मोटर मार्ग पर थल्ली तोक के पास शनिवार की रात्रि को एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

शनिवार को बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन सैंजी गांव की ओर जाते हुए अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार चालक हिम्मत सिंह (42) पुत्र धन सिंह निवासी सैंजी, लक्ष्मण ङ्क्षसह (62) पुत्र नारायण सिंह निवासी ब्यारा, नरेंद्र सिंह (35) पुत्र थान सिंह निवासी सैंजी, मदन लाल (62) पुत्र मांगू लाल निवासी सैंजी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चमोली कोतवाली से पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे दीवार से टकराई बाइक, बीटेक के छात्र सहित दो युवकों की मौत

शनिवार रात को ही रेस्क्यू आपरेशन चलाकर दो शवों को बाहर निकाल दिया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू आपरेशन में दिक्कतें आ रही थी, जिसके चलते रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। जिसमें तीसरा शव भी बरामद कर लिया गया, लेकिन चौथे शव का पता नहीं चल पा रहा था। बाद में वाहन को खाई से निकालने के लिए रिकवरी वैन मंगाई गई। दुर्घटनाग्रस्त मैक्स वाहन को खींचने के बाद चौथा शव वाहन के नीचे दबा हुआ मिला। सभी शवों को निकाल कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। 

यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बीएसएफ जवान की मौत Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।