Hemkund Yatra: हेमकुंड साहिब जाने की राह और आसान, घोड़े-खच्चरों की आवाजाही हुई सुचारू; इस वजह से थी सुविधा पर रोक
Hemkund Yatra हेमकुंड से दो किमी नीचे अटलाकोटी में भारी भरकम हिमखंड होने से यहां पर घोड़े खच्चरों की आवाजाही प्रतिबंधित की थी। यहां से घोड़े खच्चर से उतरकर दो किमी खड़ी चढ़ाई चढ़कर श्रद्धालु हेमकुंड जा रहे थे। अब अटलाकोटी हिमखंड में कम ही बर्फ जमी हुई है। इस हिमखंड में एसडीआरएफ यात्रियों को सुरक्षित सफर तय करा रही है।
संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। Hemkund Yatra 2024: हेमकुंड साहिब तक अब घोड़े खच्चरों की आवाजाही सुचारू हो गई है। इससे हेमकुंड साहिब की राह और आसान हो गई है। हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक यात्री आ रहे हैं।
बताते चलें कि लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 23 मई व हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुले थे।
घोड़े-खच्चर की आवाजाही से हिमखंड टूटने का खतरा
घोड़े-खच्चरों की आवाजाही से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में इस जगह बनेगा हेलीपैड, तलाशी जा रही जमीन; इन 16 मंदिरों का भी होगा सुंदरीकरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।