Move to Jagran APP

Joshimath News: बफीर्ले तूफान से द्रोणागिरी में आफत, घर की छतों पर लगी टीन उखड़ी; पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त

चमोली के जोशीमठ विकासखंड के नीती घाटी क्षेत्र का दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में बर्फबारी व बर्फीले तूफान से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बीते सांय से यहां पर लगातार बर्फबारी हो रही थी। वहीं सुबह तक लगभग एक से दो फीट के बीच बर्फ जम गई थी । गौरतलब है कि आजकल इस क्षेत्र के लोग अपने शीतकालीन प्रवास जनपद चमोली के मैदानी भागों में निवास करते है।

By Devendra rawat Edited By: Swati Singh Updated: Sat, 27 Apr 2024 05:20 PM (IST)
Hero Image
नीति घाटी क्षेत्र का दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में बफीर्ले तूफान से उड़ी घर की छतों की टिनें।
संवाद सूत्र, जोशीमठ। सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ विकासखंड के नीती घाटी क्षेत्र का दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में बर्फबारी व बर्फीले तूफान से लोग परेशान हैं। यहां इस बर्फीले तूफान के चलते घरों की छत में लगी टिनें उखड़ने के साथ ही कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

चमोली के उच्च हिमालय क्षेत्रों में तीन चार दिनों से लगातार बर्फबारी व तेज हवाएं चल रही है। जिससे विकासखंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में कई मकानों के छते बर्फीली हवा से उड़ गई है। जिससे गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

एक से दो फीट के बीच जमी बर्फ

ग्रामीणों ने बताया कि बीते सांय से यहां पर लगातार बर्फबारी हो रही थी। वहीं सुबह तक लगभग एक से दो फीट के बीच बर्फ जम गई थी । गौरतलब है कि आजकल इस क्षेत्र के लोग अपने शीतकालीन प्रवास जनपद चमोली के मैदानी भागों में निवास करते है। पिछले तीन चार दिन से लगातार खराब मौसम के चलते दीवान सिंह रावत,बाग सिंह कुंवर व उदय सिंह रावत अपने मूल गांव के घरों का जायजा लेने गए तो वहां पर पहुंच कर देखा कि कई घरों के छते बर्फीली हवाएं से उड़ी हुई है।

पैदल मार्ग भी हुआ क्षतिग्रस्त

साथ ही साथ द्रोणागिरी पहुंचने का एकमात्र पैदल मार्ग भी कई जगह पर अत्यधिक बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसकी सूचना शनिवार को सुबह कागा प्रधान व जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली पुष्कर सिंह राणा ने जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को दूरभाष के माध्यम से दी है ।

ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग

बताया कि मई प्रथम सप्ताह के आसपास गांव वाले शीतकालीन प्रवास से अपने मूल गांव की ओर लौटने वाले है। बर्फबारी के कारण जगह जगह पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो रखे है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग मार्ग मरम्मत करने के साथ जिन घरों को नुकसान पहुंचा है उन्हें मुआवजे दिए जाने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: मुख्यमंत्री धामी आज हल्‍द्वानी में करेंगे समीक्षा बैठक, कहा- 'जल्‍द जंगलों की आग पर पा लिया जाएगा काबू'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।