चमोली में बीआरओ का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत
जोशीमठ मलारी हाईवे पर भापकुंड के पास बीआरओ के मिनी ट्रक के खाई में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सभी बीआरओ के कर्मचारी थे।
जोशीमठ, [जेएनएन]: सीमा सड़क संगठन का मिनी ट्रक जोशीमठ मलारी हाईवे पर भापकुंड के पास खाई में जा गिरा। हादसे में चालक सहित तीन लोगों की मौत हुई है। वाहन सवार सभी बीआरओ के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर रेस्क्यू के लिए गई है।
बीआरओ के कमांडर एसएस कक्कड़ ने बताया कि सीमा सड़क संगठन इन दिनों सीमा क्षेत्र में मलारी मोटर मार्ग की चौड़ीकरण के काम कर रहा है। बीआरओ का मिनी ट्रक जोशीमठ से मलारी की ओर जा रहा था। भापकुंड में ट्रक अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
इसमें चालक समेत तीन लोगों की मौत हुई है। बीआरओ के तीनों कर्मचारी जोशीमठ विकासखंड के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस व प्रशासन रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचा।
मृतक मजदूरों के नाम आनंद पुत्र किशन (40) निवासी झेलम, तहसील जोशीमठ, देव सिंह (40) पुत्र झगड़ सिंह निवासी मलारी जोशीमठ, सुरेंद्र सिंह कठैत (36) पुत्र भगवान सिंह जखौली जोशीमठ (चालक) बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक घायल
यह भी पढ़ें: खाई में गिर रही थी बच्चों से भरी बस, तभी हुआ ये चमत्कार