गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन मजदूरों की मौत; आठ घायल
चमोली जिले के पोखरी में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 29 Mar 2019 08:50 PM (IST)
पोखरी(चमोली), जेएनएन। कर्णप्रयाग के पास ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि आठ घायल हैं। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। यह सभी नेपाल के रहने वाले हैं और यहां मजदूरी करते हैं।
इन दिनों कर्णप्रयाग से तीस किलोमीटर दूर एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। ये मजदूर ट्रॉली में रेत भरकर निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे। सुबह करीब दस बजे पोखरी नामक स्थान से पांच किलोमीटर दूर डंडियालाधार के पास ट्रैक्टर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पोखरी में भर्ती कराया।
खाई गहरी होने के कारण शवों को बाहर निकालना पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा। फिसलन भरी खाई में बिना रस्सों के उतरना संभव नहीं था। इसलिए थाना पुलिस ने चीड़ के पेड़ों से रस्सा बांधकर रास्ता बनाया और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रेचर से शवों को सड़क तक लेकर आए। इस पूरे ऑपरेशन में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लगा।
मृतकों के नाम
1- इंद्र बहादुर बोरा(48 वर्ष) पुत्र मान बहादुर, लम्सुख गांव, नेपाल 2-धरमवीर(56 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह ग्राम नसवाला, पोस्ट बड़ापुर, बिजनौर
3-गीता देवी पत्नी चन्द्र बहादुर, दुंगेसर, नेपाल
वहीं, लक्ष्मी देवी पत्नी करण बहादुर निवासी गांव पालिका, सीता देवी पत्नी तेज बहादुर ग्राम दुलू, समजना पुत्र राम बहादुर डुंगेश्वर, चंद्रा देवी पत्नी विक्रम ठाकुर ग्राम दुलू, नीरजपुत्र धन बहादुर ग्राम दुलू, जिला देलेख नेपाल हादसे में घायल हुए हैं। यह भी पढ़ें: जोशीमठ के निकट खाई में लुढ़ककर पत्थर पर अटकी बस, पांच लोग घायल
यह भी पढ़ें: फिर हुआ रेलवे ओवर हेड ब्रिज पर हादसा, ट्रक से टकराई बाइकयह भी पढ़ें: कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी बस, बाल-बाल बचे यात्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।