Move to Jagran APP

कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग पर सुरंग दे रही खतरे को न्योता, हिंसक पशुओं के छिपने का बना अड्डा; 1980 के दशक में हुई थी तैयार

Uttarakhand Tunnel News कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग पर सुरंग खतरे को न्योता दे रही है। वर्ष 1980 के दशक में सिंचाई विभाग ने पाडुली के पास सुरंग तैयार की थी। सुरंग के खुला होने से पैदल आवागमन करने वाले मुसाफिर सुरंग को देखने जाते रहते हैं। लगभग सौ मीटर से अधिक लंबे पाडुली सुरंग में ठहराव करते लोगों को भी देखा गया है।

By Dinesh thapaliyalEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 02 Dec 2023 05:06 PM (IST)
Hero Image
कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग पर सुरंग दे रही खतरे को न्योता
संवाद सूत्र, सिमली। बीते लंबे समय से कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग पर कर्णप्रयाग-सिमली के बीच पाडुली में तैयार सुरंग अनुपयोगी पड़े होने से अब इनमें जंगली जानवरों के छिपने से पैदल राहगीरों को खतरा बना है। क्षेत्रीय जनता ने उपजिलाधिकारी से आधी अधूरी सुरंग को बंद करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने कहा बीते लंबे समय से कर्णप्रयाग-सिमली में पाडुली के निकट नेशनल हाईवे पर बना सुरंग हिंसक पशुओं के छिपने का अड्डा बना है। कई बार पैदल राहगीरों और वाहन चालकों ने इन सुरंगों में हिंसक पशुओं को जाते देखा गया है और इस क्षेत्र में सुबह और शाम घूमने जाने वाले सहित स्कूली बच्चे गुजरते है।

ग्रामीण गोपी डिमरी ने कहा वर्ष 1980 के दशक में सिंचाई विभाग ने पाडुली के पास सुरंग तैयार की थी। सुरंग के खुला होने से पैदल आवागमन करने वाले मुसाफिर सुरंग को देखने जाते रहते हैं। लगभग सौ मीटर से अधिक लंबे पाडुली सुरंग में ठहराव करते लोगों को भी देखा गया है।

यह भी पढ़ें - '50 क‍िलो संतरा... 80KG सेब', सुरंग में फंसे 41 श्रम‍िकों ने VIDEO में द‍िखाया अंदर कैसा था खाने-पीने का इंतजाम

जनता को आश्वासन

क्षेत्रीय जनता ने पाडुली सुरंगों को बंद करने एवं गेट लगाने की मांग की है। उप जिलाअधिकारी कर्णप्रयाग संतोष कुमार पांडेय ने खुली एवं अनुपयोगी पाडुली सुरंगों की जानकारी लेने का आश्वासन जनता को दिया है।

यह भी पढ़ें - Uttarkashi Tunnel Collapse: श्रमिकों में विश्वास जगाने में जुटी नवयुग कंपनी, बोनस का वादा; क्या मान जाएंगे मजदूर?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।