उमा भारती ने किए बदरी नारायण के दर्शन
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार दोपहर बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान नारायण के दर्शन किए।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 01 Jun 2018 07:02 AM (IST)
बदरीनाथ, चमोली [जेएनएन]: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार दोपहर बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान नारायण के दर्शन किए। गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद उमा ने मंदिर की परिक्रमा की और फिर कुछ देर तक मंदिर के अंदर ध्यान में रहीं। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को बदरीनाथ से वापस लौटेंगी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती गौरीकुंड से पालकी में केदारनाथ के लिए रवाना हुईं। भीमबली तक उमा पालकी से गई और फिर वहां से आगे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंची। केदारनाथ पहुंचने के बाद उन्होंने मंदिर में आधा घंटे तक पूजा-अर्चना की। इसके बाद उमा गुप्तकाशी लौटने के लिए केदारनाथ हेलीपैड पहुंचीं।लेकिन, तभी उन्हें जानकारी मिली कि केदारनाथ में कथा का आयोजन हो रहा है। सो, वह गुप्तकाशी लौटने के बजाय सीधे कथा स्थल पहुंच गई। उन्होंने केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम किया।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने किए बाबा केदार के दर्शन
यह भी पढ़ें: इस पर्वत पर स्थापित है यह मंदिर, नहीं जुड़ पाया पर्यटन सर्किट से
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।