उत्तराखंड में आफत बनकर बरसी बारिश, रामगंगा नदी ने मचाया तांंडव; चमोली में गर्भवती महिला जिंदा दफन
Uttarakhand Rains मानसून की बारिश उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही है। भारी बरसात के दौरान एक घर पर मलबा आने से गर्भवती महिला की मलबे में दबकर जान चली गई। गांव से दूर एकांत में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों ने सहायता के लिए चीख पुकार मचायी। बरसात और अंधेरे के चलते सब असहाय नजर आए। कई घरों में रामगंगा नदी का पानी घुसने से अफरा-तफरी मची रही।
संवाद सहयोगी जागरण, गोपेश्वर। Uttarakhand Rains: मानसून की बारिश उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही है। भारी बरसात के दौरान एक घर पर मलबा आने से गर्भवती महिला की मलबे में दबकर जान चली गई।
वहीं भारी बरसात के चलते दर्जनों सडकें बंद रहीं। कई जगह पर बिजली के पोल व तार टूटने से पूरी घाटी अंधेरे में डूबी रही।
कई घरों में घुसा रामगंगा नदी का पानी
मेहलचौरी बाजार के खेल मैदान, विद्या मंदिर स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र परिसर सहित कई घरों में रामगंगा नदी का पानी घुसने से अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान लोग जान बचाने को सड़कों पर आ गये।बुधवार को विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत हुई घटना में एक मकान मलबे की चपेट में आ गया। ग्राम पंचायत रोहिडा के झोडी-सिमार तोक की 25 वर्षीय गर्भवती महिला दीपा देवी पत्नी राकेश कुमार की मलबे में दबने से मौत हो गयी।यह भी पढ़ें- Uttarakhand: केदारनाथ हाईवे बहने से यात्रा स्थगित, 98 को किया एयरलिफ्ट; प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सीएम धामी
बुधवार की रात बरसात के बीच दीपा देवी अपनी जेठानी के साथ मिलकर परिवार के लिए खाना बना रही थी। इस दौरान उनके एक मंजिला कमरे में पीछे की दीवार से पानी भरने लगा। कमरे में रखे सामान को पानी से बचाने के लिए दीपा देवी कमरे के अंदर गयी। इसी दौरान पीछे की तरफ से आए मलबे से एक झटके में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।दीपा देवी मलबे की चपेट में आ गयी। गांव से दूर एकांत में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों ने सहायता के लिए चीख पुकार मचायी। लेकिन भारी बरसात और अंधेरे के चलते सब असहाय नजर आए।
फोन से ग्राम प्रधान को सूचना देने के बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दीपा देवी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Rains: पहाड़ों पर बारिश से ऋषिकेश में गंगा फिर उफान पर, लोगों को अलर्ट कर रही पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।