Move to Jagran APP

Chamoli News: चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा यात्रियों से भरा वाहन; देखें घटनास्‍थल की तस्‍वीरें

चमोली के जोशीमठ ब्‍लाक में उर्गम पला जखोला मार्ग पर आज एक ओवरलोडेड यात्री वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर घायल हो गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sunil NegiUpdated: Fri, 18 Nov 2022 08:20 PM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड के चमोली के जोशीमठ ब्‍लाक में उर्गम पला जखोला मार्ग पर आज शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
संवाद सहयोगी, गोपेश्‍वर (चमोली)। उत्‍तराखंड के चमोली जनपद के जोशीमठ ब्‍लाक में उर्गम पला जखोला मार्ग पर आज शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ओवरलोडेड यात्री वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। 

इस हादसे में वाहन में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। दो लोगों ने कूद अपनी जान बचाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक जताया है।

चमोली के जोशीमठ में ग्रामीण संपर्क मार्ग पर ओवरलोडेड यात्री वाहन (टाटा सूमो) 500 मीटर गहरी खाई में गिरा।

इस सड़क हादसे में दो मह‍िलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। दो ने कूदकर जान बचाई। बताया गया कि नौ सीटर टाटा सूमो में कुल 17 लोग सवार थे। ज‍िसमें पांच वाहन के छत पर बैठे थे।

मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्‍तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्‍लाक में ओवरलोडेड वाहन खाई में गिरा, 12 लोगों के मरने की आशंका

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

भगवानपुर: भगवानपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर रायपुर के समीप एक जेसीबी ने एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस के मुताबिक शाम के समय बाइक पर सवार औवेश निवासी ग्राम जीवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उप्र अपने भाई हारिश के साथ भगवानपुर से मंडावर की ओर जा रहे थे।

जब वह राजमार्ग पर रायपुर के समीप एक पेट्रोल पंप पर पहुंची, तभी पेट्रोल पंप से एक जेसीबी तेल लेने के बाद राजमार्ग की ओर से आ रही थी। अचानक जेसीबी के आने से बाइक सवार बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और जेसीबी की चपेट में आ गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।