Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Champawat Accident: टिप्पर खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौत; चार लोग घायल

Champawat Accident चंपावत जिले के सीमांत तल्लादेश क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक टिप्पर खाई में गिरने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए जिनका चंपावत जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान रतन सिंह और जीवन लाल के रूप में हुई है घायलों में नवीन रमेश राम सुनील कुमार और प्रकाश सिंह शामिल हैं।

By ganesh pandey Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 02 Oct 2024 01:46 PM (IST)
Hero Image
Champawat Accident: चंपावत जिले के सीमांत तल्लादेश के कारी में मंगलवार रात हुआ हादसा

जागरण संवाददाता, चंपावत। Champawat Accident: सीमांत तल्लादेश क्षेत्र में टिप्पर खाई में गिरने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतक पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। चारों का चंपावत जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूर काम खत्म करने के बाद वाहन से कमरे को लौट रहे थे।

नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र के कारी गांव के पास मंगलवार रात आठ बजे के आसपास टिप्पर संख्या यूके05सीए 0521 सड़क से लगभग 60 मीटर नीचे की ओर पलट गया। तामली से सिमिया जा रहे वाहन में कमरे को लौट रहे मजदूर सवार थे। हादसे की जानकारी पर तामली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। सभी छह घायलों को खाई से निकालकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंच ले गए।

प्राथमिक उपचार के बाद सभी जिला अस्पताल रेफर

सीएचओ मंजू मनराल ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने चालक 38 वर्षीय रतन सिंह उर्फ दीपू पुत्र हजारी सिंह, निवासी गोगना पिथौरागढ़, मजदूर 43 वर्षीय जीवन लाल पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़ को मृत घोषित कर दिया।

35 वर्षीय नवीन पुत्र बलदेव भट्ट निवासी बांकू चंपावत, 50 वर्षीय रमेश राम पुत्र देव राम निवासी गुरना ग्यारहदेवी पिथौरागढ़, 42 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र दीवानी राम निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़, 29 वर्षीय प्रकाश सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी नाचनी पिथौरागढ़ का चंपावत अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सीएमएस डा. प्रदीप बिष्ट ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम सौरभ असवाल, कोतवाल पीएस नेगी, सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल ने अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें