कोरोना नियंत्रण में फार्मासिस्टों ने निभाई अहम भूमिका : डा. जोशी
चम्पावत जिला चिकित्सालय सभागार में रविवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया है।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Aug 2021 10:30 PM (IST)
संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिला चिकित्सालय सभागार में रविवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की चम्पावत शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डा. आरपी खंडूरी एवं पीएमएस डा. आरके जोशी ने अधिवेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों के योगदान को अहम बताते हुए कहा कि कोरोना काल में फार्मासिस्टों का योगदान प्रशंसनीय रहा है। इस दौरान फार्मासिस्टों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने फार्मासिस्टों के पदों में बढ़ोत्तरी करने की मांग करते हुए कहा कि आइपीएचएस मानक राज्य क हित में नहीं है। उनका संवर्ग इन मानकों का विरोध करता है। यदि आइपीएचएस मानक नहीं हटाया गया तो फार्मासिस्ट आंदोलन की राह पकड़ लेंगे। सीएमओ ने फार्मासिस्टों के एसीआर, सर्विस बुक, जीपीएफ एवं एनपीएफ पासबुकों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिले के फार्मासिस्टों ने सराहनीय योगदान किया। विशिष्ट अतिथि एसीएमओ डा. इंद्रजीत पांडेय ने कहा कि फार्मासिस्टों की 95 फीसद मांगें पूरी तरह जायज हैं। डा. आरके जोशी अकेले जिला चिकित्सालय के कार्यो के संचालन के लिए आठ फार्मासिस्टों की आवश्यकता है। उन्होंने फार्मासिस्ट पदों को बढ़ाने की मांग का समर्थन किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. हर्ष सिंह ऐरी, एसीएमओ डा. श्वेता खर्कवाल ने भी फार्मासिस्टों के कार्यो की सराहना की। संचालन करते हुए मुकुल राय एवं सतीश पांडेय ने फार्मासिस्ट संवर्ग की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ऐरी ने कहा कि वे फार्मासिस्टों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रांतीय संगठन और सरकार के सम्मुख रखने का आश्वासन दिया। कहा कि फार्मासिस्टों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल सिंह मेहता, प्रदेश कोषाध्यक्ष केआर आर्या, मंडलीय अध्यक्ष आरएस अधिकारी, मंडलीय सचिव डीके जोशी, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सौन, वरिष्ठ फार्मासिस्ट विष्णु गिरी गोस्वामी, चीफ फार्मासिस्ट एमसी जोशी, सुरेश चंद्र पाटनी, सुरेश जोशी, रोशन लाल, भूपेश जोशी, ज्योति नरियाल सहित जिले भर से आए फार्मासिस्ट मौजूद रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।