छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में चार पर मुकदमा
पिथौरागढ़ सेेहार्इस्कूल की एक छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुदमा दर्ज कर लिया है।
टनकपुर, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ की एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सामाजिक संस्था रीड्स की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तीन दिन पूर्व पिथौरागढ़ से टैक्सी में बैठकर हाईस्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय एक किशोरी टनकपुर पहुंची। इस दौरान किशोरी एक अधेड़ व्यक्ति से बात कर रही थी। टैक्सी चालक दिनेश को शक होने पर उसने इसकी सूचना पुलिस कोतवाली को दी। सूचना मिलने पर कोतवाल पुलिस टीम के साथ टैक्सी स्टैंड पहुंचे और दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आए। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि रिश्ते की बुआ ने उसे 500 रुपये व एक मोबाइल देकर टैक्सी में टनकपुर के लिए बैठा दिया और उससे कहा कि उसे दिल्ली में अच्छी शिक्षा देकर उसका भविष्य बना देगी। किशोरी ने ये भी बताया कि उसे टनकपुर में उसके कुछ रिश्तेदार मिलेंगे जो उसे दिल्ली पहुंचाएंगे।
बुआ के झांसे में आकर वह स्कूल न जाकर जौलजीवी बाजार पहुंची। जहां से वह टैक्सी में बैठकर टनकपुर आ गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधेड़ दिनेश कुमार शर्मा से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो घटना से पर्दा उठने लगा। पुलिस ने दिनेश कुमार शर्मा, ज्योति और शिवम शर्मा निवासीगण गांव चितौरा अल्लापुर जिला बदायूं (उप्र) और सुरेश आर्य जौलजीवी निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सूचना मिलने पर रीड्स संस्था के सचिव भुवन चंद गड़कोटी ने मानव तस्करी का मामला सामने आने पर चारों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ धारा 370, 366, 363 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास में दो को तीन साल कारावास
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म की शिकार के पुत्र को प्रतिकर, आरोपी को सात साल की सजा
यह भी पढ़ें: विधवा को शादी का झांसा देकर दो साल तक करता रहा रेप