जंगली जानवरों से करनी है फसल की रक्षा तो करें Chamomile की खेती, इस जड़ी-बूटी का चाय में भी होता है उपयोग
Chamomile Flowers Cultivation उत्तराखंड के किसान जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से परेशान हैं। चंपावत जनपद में जंगली जानवरों का काफी अधिक आतंक है। कृषि विज्ञान केंद्र की उद्यान विज्ञानी डॉ. रजनी पंत के अनुसार कैमोमाइल के फूलों की गंध से जंगली जानवर दूर भागते हैं। किसान अपने खेतों के आस-पास कैमोमाइल के फूल लगाकर फसलों को नुकसान से बचा सकते हैं।
कई जगह किसान इस फूल का कर रहे बहुआयामी उपयोग
तिमूर और गुलाब की बाड़ भी है कारगर
कैमोमाइल विशेष प्रकार का फूल है, यह अधिकतर गर्म इलाकों में होता है। मौसम चक्र में बदलाव के कारण यह पर्वतीय इलाकों में भी खूब उग रहा है। इसकी गंध से जंगली जानवर दूर भागते हैं। अधिक से अधिक किसानों को बीज उपलब्ध कराकर इसका रोपण करवाया जाए तो जंगली जानवरों की समस्या काफी कम की जा सकती है। - डा. रजनी पंत, उद्यान विज्ञानी, कृषि विज्ञान केंद्र सुंई (लोहाघाट)