कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थित नहीं होने पर डीएम नाराज
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा बुधवार को पाटी के विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 08:48 PM (IST)
कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थित नहीं होने पर डीएम नाराज
संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा बुधवार को पाटी के विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी में जाकर गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कई जगह जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को बिना किसी देरी के समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। अस्पताल में 30 ओपीडी प्रतिदिन हो रही है। उप कोषागार पाटी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं दर्ज हो रही है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के साथ ही शीघ्र ही बायोमेट्रिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपकोषागार भवन के पीछे आपदा से क्षतिग्रस्त दीवार से भवन को सम्भावित क्षति से बचाने के लिए उपजिलाधिकारी और आपदा प्रबंधन अधिकारी को संबंधित कार्यदायी संस्था के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। तहसील कार्यालय पाटी के निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति शत प्रतिशत पाई गई। इस दौरान डीएम ने थाना पाटी का भी निरीक्षण किया। एसओ को वाहनों की ओवरलोडिंग का लगातार निरीक्षण करने, नशे में वाहन चलाने वालों और बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने थाने के स्थाई निर्माण के लिए भूमि के संबंध में शासन को पुन: प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। विकास खंड कार्यालय पाटी के निरीक्षण के दौरान तकनीकी खामियों के कारण कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं होना पाया गया। डीएम ने बीडीओ को अधिकारियों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व फील्ड स्तरीय कार्मिकों का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। यहां डीएम ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता की समस्याएं भी सुनीं। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। डीएम ने जल संस्थान के ईई को आज ही अवर अभियंता का स्थानांतरण करने और दूसरे अभियंता को तैनात किए जाने के निर्देश दूरभाष पर दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा की समय पर उपस्थित न होने की शिकायत प्राप्त होने पर बीडीओ को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने सीडीओ को तत्काल दो अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारियों को पाटी में तैनात करने के निर्देश दिए। कहा कि विकास खंड कार्यालय में कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने जीआइसी पाटी, स्वास्थ्य उप केंद्र देवीधुरा व रीठा साहिब थाने, ढोलीगांव-रमक-मंगललेख-वारसी-चल्थी- रीठासाहिब सड़क का निरीक्षण भी किया।
===
निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, एसडीएम पाटी मनीष बिष्ट, एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट, एसओ पाटी सुधाकर जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मनोज पांडेय, खंड विकास अधिकारी, जिला मानवाधिकार सदस्य आदि मौजूद रहे।
=======सीएम की घोषणा में शामिल जिला अस्पताल के कार्यों को जल्द पूरा करेंसंवाद सहयोगी, चम्पावत : जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सीएम की घोषणा में शामिल जिला अस्पताल में होने वाले कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि अस्पताल के विस्तारीकरण एवं सुधारीकरण में कुमाऊंनी शैली का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला अस्पताल एवं कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग पेयजल निर्माण निगम एवं अन्य अधिकारियों की बैठक में उन्होंने जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ ही चिकित्सालय के सुंदरीकरण, विस्तारीकरण आदि कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के सुंदरीकरण एवं विस्तारीकरण में कुमाऊंनी शैली का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं बेहतर हों इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल पार्किंग स्थल विस्तारीकरण तथा डायनास्टिक कक्ष का निर्माण बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के सुधारीकरण कार्य से पूर्व परिसर की मैपिंग कर नक्शा तैयार कर लिया जाय। चिकित्सालय की खाली पड़ी भूमि को चिह्नित कर भूमि का सदुपयोग पूरी प्लानिंग के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के फ्लोर की क्षमता बढ़ाने के साथ ही अन्य कार्यों को भी सम्मिलित करने, अस्पताल की साफ सफाई दुरुस्त रखने, पर्यावरण मित्रों को मिल रहे मानदेय को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के आधार पर नियमानुसार बढ़ाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने सीएमएस डा. एसएस ऐरी को अस्पताल के सुधारीकरण के लिए जो भी आवश्यकता हो लिखित में देने को कहा। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को जनपद में बन चुके सरकारी भवनों को सबंधित विभागों को हैंडओवर करने के लिए आदेश जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि जो विभाग समय से भवनों को को हैंडओवर नहीं लेते उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। बैठक में आरडब्ल्यूडी ईई केके जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।