Move to Jagran APP

नवनीत शाह 10 हजार मीटर दौड़ में रहे अव्वल

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता जारी रही।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 24 Dec 2021 10:26 PM (IST)
Hero Image
नवनीत शाह 10 हजार मीटर दौड़ में रहे अव्वल

संवाद सहयोगी, टनकपुर : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन डिसकस थ्रो महिला वर्ग में बागेश्वर की रवीना परिहार प्रथम, चम्पावत की संजना महर द्वितीय व बागेश्वर की चांदनी भंडारी तृतीय स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में देवीधुरा की बबीता पालीवाल प्रथम, मीरा द्वितीय व निर्मला पांडेय तृतीय रही।

लंबी कूद बाल वर्ग में बनबसा के सुहेल मंसूरी, बागेश्वर के दीपक चन्द्र व पिथौरागढ़ के सुनील सिंह अन्ना, गोला फेंक में पिथौरागढ के प्रियांशु, सौरभ कुमार व अल्मोड़ा के कमलेश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। 5000 मीटर दौड में पिथौरागढ़ की माया प्रथम, द्वाराहाट की दीपा मेहरा द्वितीय व पिथौरागढ़ की मनीषा तृतीय रहीं। गोला फेंक में रवीना, वर्षा रावत, ललिता खत्री क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। इसी वर्ग के पुरुष में पिथौरागढ़ के अंकित भट्ट, अल्मोड़ा के नवनीत शाह व पिथौरागढ़ के अनमोल चन्द्र पहले तीन स्थान पर रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में चौखटिया की राधा अधिकारी प्रथम, संगीता जोशी द्वितीय व कल्पना तृतीय स्थान पर रहीं। 10 हजार मीटर दौड़ में अल्मोड़ा के नवनीत शाह प्रथम, पिथौरागढ़ के हितेष भट्ट द्वितीय व नितिन थापा तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर डा. एसके कटियार, डा. पंकज उप्रेती, डा. लियाकत अली, रमेश खर्कवाल, लक्ष्मण सिंह पाटनी, प्रताप बिष्ट, मुकेश शर्मा, हरिओम सिंह, एमपी शर्मा, डा. डीबी सिंह, डा. सुमन कुमारी, विनीता तिवारी, देवकी नंदन गहतोड़ी, विजय डालाकोटी, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे। ====== लोकनृत्य प्रतियोगिता में रापूमावि बिसारी ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज पाटी में उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के जन्म दिवस पर विभिन्न लोक संस्कृति आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में रापूमावि बिसारी, राकउमावि पाटी, अटल आदर्श राइंका पाटी, क्विज प्रतियोगिता में अटल आदर्श राइंका पाटी, रापूमावि बिसारी, अटल आदर्श इंटर कालेज पाटी, निबंध में अंकिता सोराड़ी, अंजली मौनी, निर्मला जोशी, भाषण में अंकिता जोशी, निकिता, प्रिया पचौली पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रदीप जोशी ने किया। संचालन रवीश पचौली ने किया। इधर अटल उत्कृष्ट राइंका बाराकोट में भाषण प्रतियोगिता में नीरज चंद्र, सोनू अधिकारी, कुमकुम अधिकारी, सौरभ कुमार, निबंध में पूजा तिवारी, दिया अधिकारी, सोनू सिंह, लोक गीत में प्रेम प्रकाश, कविता, सानिया, लोक नृत्य में दिया, नेहा, दिया बोहरा, कल्पना पचौली, कविता पाठ में प्रकाश सिंह, वाद्य यंत्र में तरूण टम्टा, समीर, अंकिता, चित्रकला में अंजली, शिवानी, सुमित पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूली छात्राओं से स्वागत गीत के साथ किया। संचालन मीना गोस्वामी, पिकी आर्या ने संयुक्त रूप से किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।