Kolidhek Lake: नैनीताल सा रोमांच दे रही चंपावत की ये झील, बर्फबारी के बीच बोटिंग का ले सकते हैं आनंद
Kolidhek Lake चंपावत की कोलीढेक झील का निर्माण नवंबर 2018 में शुरू हुआ। लगभग 30 करोड़ की लागत से नवंबर 2022 में झील तैयार हो गई। 1650 मीटर लंबी 100 मीटर चौड़ी व लगभग 20 मीटर गहरी झील में 6.66 लाख क्यूसेक पानी जमा होने की क्षमता है। लोहाघाट नगर 1754 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। यहां पर्यटक बर्फबारी के बीच नौकायान का आनंद ले सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 27 Sep 2023 12:34 PM (IST)
चंपावत, गणेश पांडे। झीलों की नगरी के रूप में भले उदयपुर व नैनीताल की पहचान रही हो, लेकिन नैनीताल जैसा रोमांच और मनाली, मसूरी जैसी जलवायु पाने के लिए पर्यटक चंपावत जिले के कोलीढेक झील आ रहे हैं। जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर लोहाघाट के पास स्थित झील का निर्माण सिंचाई विभाग ने कराया है।
फरवरी में झील शुरू हुई। प्रतिदिन 150 से 200 पर्यटक नौकायन का आनंद उठाने कोलीढेक पहुंच रहे हैं। झील ने 60 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। नौकायन के साथ शांति के लिए भी पर्यटक देवदार की सुरम्य वादियों के बीच स्थित कोलीढेक झील पहुंच रहे हैं।
2018 में हुआ था झील का निर्माण
कोलीढेक झील का निर्माण नवंबर 2018 में शुरू हुआ। लगभग 30 करोड़ की लागत से नवंबर 2022 में झील तैयार हो गई। 1650 मीटर लंबी, 100 मीटर चौड़ी व लगभग 20 मीटर गहरी झील में 6.66 लाख क्यूसेक पानी जमा होने की क्षमता है। लोहाघाट नगर 1754 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली व उत्तराखंड के नैनीताल एवं मसूरी की ऊंचाई भी 2000 मीटर या उससे कम है।यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम, जानिए आज कितना रहेगा टेंपरेचर; बूंदाबांदी के भी हैं आसार
पर्यटकों की है पसंदीदा जगह
ऐसे में लोहाघाट की जलवायु ठंडे इलाकों में घूमने का शौक रखने वालों के लिए पसंदीदा जगह है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद के अलावा दूसरे स्थानों से यहां पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं। सर्दियों में बर्फबारी के बीच नौकायन का आनंद लेने भी पर्यटकों के आने की उम्मीद है।कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत कर चुके नौकायन
हाल के दिनों में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत भी झील में नौकायन कर इसकी सुंदरता की प्रशंसा कर चुके हैं। उनका कहना है कि पहाड़ घूमने का शौक रखने वालों के लिए लोहाघाट अच्छी जगह है। यहां नैनीताल की भीड़, ट्रैफिक और महंगाई से बचते हुए भी नौकायन का आनंद लिया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।