Lok Sabha Election 2024: चंपावत में आधे मतदाता युवा, 15 शतकवीर भी करेंगे वोट
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या को अंतिम रूप दिया जा चुका है। चंपावत जिले की दो विधानसभा क्षेत्र में 206753 मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए वोट कर सकेंगे। चंपावत में 98617 मतदाता हैं जबकि लोहाघाट में वोटरों की संख्या 108136 है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4194 है।
जागरण संवाददाता, चंपावत। लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या को अंतिम रूप दिया जा चुका है। चंपावत जिले की दो विधानसभा क्षेत्र में 2,06,753 मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए वोट कर सकेंगे। जिले में महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं की संख्या 4.4 प्रतिशत अधिक है।
खास बात ये है कि 1,00,797 (48.75 प्रतिशत) मतदाता युवा हैं। 39 वर्ष से कम आयु के यह मतदाता चुनाव में निर्णायक साबित होंगे। जिले में चंपावत की अपेक्षा लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अधिक है।
युवा मतदाता हैं ज्यादा
चंपावत में 98,617 मतदाता हैं, जबकि लोहाघाट में वोटरों की संख्या 1,08,136 है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4,194 है। कुल मतदाताओं में दो प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले यह वोटर पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इतनी है मतदाताओं की संख्या
18 से 29 वर्ष की आयु के मतदाता 50,514 है। 40 से 59 वर्ष के वयस्क मतदाताओं की संख्या 73,730 (35.5 प्रतिशत) है। 60 से 79 वर्ष 29,187 बुजुर्ग मतदाता हैं। 80 वर्ष से अधिक के 3339 अति बुजुर्ग मतदाता हैं। इसमें 15 शतकवीर हैं। निर्वाचन आयोग ने इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से वोट देने का विकल्प दिया है।
पिछले चुनाव में मतदान में आगे रहीं महिलाएं
आबादी में पीछे होने के बाद भी महिलाएं मतदान में आगे रहती हैं। 2019 आम चुनाव में चंपावत जिले में 62.8 प्रतिशत महिलाओं व 51.8 प्रतिशत पुरुषों ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदान 57.1 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र वार देखें तो लोहाघाट में 51.04 प्रतिशत व चंपावत में 61.08 प्रतिशत मतदान हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।