पवन और नीतू ने जीती नशामुक्ति मैराथन दौड़
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशामुक्त उत्तराखंड के संकल्प अभियान के समर्थन में मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 07 May 2022 10:06 PM (IST)
संवाद सूत्र, बनबसा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशामुक्त उत्तराखंड के संकल्प अभियान के समर्थन में गौरव सेनानी कल्याण समिति द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ का आयोजन किया। दौड़ में 1158 युवक एवं युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अव्वल स्थन पर रहे प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार सुबह सात बजे मिनी स्टेडियम में आयोजित पांच किमी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर सेवानिवृत्त कर्नल बीडी जोशी और गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद ने रवाना किया। दौड़ में 1158 धावकों में 741 पुरुषों एवं 417 महिला एवं युवतियों ने हिस्सा लिया। दौड़ मिनी स्टेडियम से शुरू होकर डिग्री कालेज, नगर पंचायत कार्यालय, मीना बाजार, पाटनी तिराहे होते हुए फागपुर गेट समीप एक होटल के समीप पहुंची, जहां उसका समापन हुआ। पुरुष वर्ग में टनकपुर के पवन रेंसवाल प्रथम, चम्पावत के नितिन गहतोड़ी द्वितीय और टनकपुर के अरूण राणा तृतीय रहे। महिला वर्ग में खटीमा की नीतू प्रथम, टनकपुर की अंकिता बोरा द्वितीय और अमोड़ी की कमला चौहान तीसरे स्थान पर रहीं। प्रथम स्थान पर रहने वाले धावकों को 11 हजार, द्वितीय स्थान पर रहेन वाले धावकों का 5100 और तृतीय स्थान पर रहने वाले धावकों को 2100 रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। इसके अलावा मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को आयोजकों की ओर से ट्रेक शूट दिया गया। इस मौके पर आयोजक समिति के कै. हरीश कापड़ी, पुष्कर कापड़ी, भूपाल दत्त भट्ट के अलावा संदीप पाठक, संजय अग्रवाल, संजय जोशी, ललित वर्मा, शंकर लाल वर्मा, प्रकाश गोस्वामी, सनी वर्मा, संजय ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर आदि ने धावकों का उत्साहवर्धन किया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।