Move to Jagran APP

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ महाविद्यालय बना चैंपियन

सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 25 Dec 2021 10:31 PM (IST)
Hero Image
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ महाविद्यालय बना चैंपियन

संवाद सहयोगी, टनकपुर : सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ महिला व पुरुष वर्ग में चैम्पियन रहा। उप विजेता पुरुष वर्ग में बनबसा व महिला वर्ग में चम्पावत ने बाजी मारी।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित 400 मीटर में पिथौरागढ़ की सपना, बागेश्वर की कल्पना व पिथौरागढ़ की दीपा कुंवर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800 मीटर दौड में पिथौरागढ़ के पंकज सिंह प्रथम, रानीखेत के राहुल फत्र्याल द्वितीय व रानीखेत भगवत तीसरे स्थान पर रहे। शाटपुट प्रतियोगिता में प्रियाशु कुंवर प्रथम, सौरभ द्वितीय व अल्मोड़ा के कमलेश सतवाल तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में बनबसा के सोहेल मंसूरी प्रथम, बागेश्वर के दीपक द्वितीय व पिथौरागढ़ के सुनील सिंह अन्ना तृतीय स्थान पर रहे। वहीं मैराथन दौड में पिथौरागढ के राहुल सिंह ने बाजी मारी। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के पिथौरागढ के दीपाशु कुमार व महिला वर्ग में चम्पावत की निकिता नाथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। समापन मौके पर मुख्य अतिथि बनबसा डिग्री कालेज की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक सचिव डा. पंकज उप्रेती ने सभी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में टनकपुर समेत 19 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में टनकपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसके कटियार, विश्व विद्यालय खेल प्रभारी लियाकत अली, प्रो. हरिओम सिंह, डा. विनिता तिवारी, डा. सुषमा कक्कड़, डा. देवकी नंद गहतोड़ी, डा. सुमन कुमारी, डा. एमपी शर्मा, डा. डीबी सिंह, डा. होशियार सिंह, डा. विजय डालाकोटी, डा. विमल जोशी, तुलसी खोलिया, रमेश खर्कवाल, लक्ष्मण सिंह पाटनी, धर्मेन्द्र, मदन आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।