Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हर घर में लगे नल पर नहीं आया जल

सीमांत तामली क्षेत्र में इन दिनों पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2022 10:22 PM (IST)
Hero Image
हर घर में लगे नल पर नहीं आया जल

संवाद सहयोगी, चम्पावत : सीमांत तामली क्षेत्र में इन दिनों पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है। क्षेत्र के लिए बनी हरम पेयजल योजना के पुनर्गठन का कार्य चलने से नलों में पानी की बूंद नहीं टपक रही है। इधर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल, हर घर जल योजना से लगे कनेक्शनों में अभी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों को दूर दराज स्थित नौलों से पानी ढोना पड़ रहा है। क्षेत्र के लिए प्रस्तावित नलकूप लगाने का कार्य भी अभी शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने शीघ्र नलों में पेयजल की आपूर्ति करने की मांग की है।

सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जोशी, पोलप की ग्राम प्रधान सरिता देवी, राजेश पांडेय, हर सिंह, प्रह्लाद सिंह, रघुवर सिंह, प्रेम प्रकाश, नवीन जोशी आदि ने बताया कि जल निगम द्वारा इन दिनों 12 किमी लंबी हरम पेयजल योजना का पुनर्गठन किया जा रहा है। जिससे योजना का पानी नलों में आना बंद हो गया है। बताया कि क्षेत्र में हर घर नल योजना के कनेक्शन तो लग गए हैं, लेकिन नलों में पानी नहीं दिया जा रहा है। दूसरी ओर क्षेत्र के लिए प्रस्तावित नलकूप योजना का अभी तक अता पता नहीं है। नलों में आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण दूर दराज स्थित नौलों से पानी ढो रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक लोगों को नौलों में पानी के इंतजार में खड़ा होना पड़ रहा है, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 16 हैंडपंप लगे हैं, लेकिन अधिकांश से गंदा पानी निकल रहा है। तामली के अलावा चामी, खुंडोला, नाग, बचकोट, पोलप गांव की तीन हजार की आबादी पेयजल संकट का सामना कर रही है। क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में भी पानी की सप्लाई ठप है जिससे बच्चों एवं कर्मचारियों को भी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से शीघ्र नलों में पानी की सप्लाई करने की मांग की है।

यह विडियो भी देखें